खुर्जा : अस्पताल में शीतलहर के प्रकोप से मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि
खुर्जा के सूरजमल जटिया अस्पताल में शीतलहर के प्रकोप से मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। मैदानी इलाकों में पारा गिरने के कारण ठंड बढ़ने से लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 300 से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।
अस्पताल में वायरल, डेंगू, मलेरिया, तपेदिक और स्किन एलर्जी के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। सुबह से ही रजिस्ट्रेशन पर्ची, डॉक्टर से परामर्श और दवाई वितरण केंद्र पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। भीड़ इतनी अधिक है कि कई मरीज वार्ड में भी उपचार कराते नजर आ रहे हैं।
मौसम में बदलाव और शीतलहर के कारण दिन ढलते ही ठंड बढ़ जाती है और ठंडी हवाएं चलती हैं। मंगलवार को कड़ाके की ठंड से तेज बुखार, इंफेक्शन, वायरल फीवर, लूज मोशन, डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। चिकित्सक मरीजों को वायु प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क लगाने की सलाह दे रहे हैं। अस्पताल के डॉक्टर मौसम में बदलाव के कारण स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। सीएमएस अनिल शर्मा ने बताया कि जिन मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता होती है, उन्हें तत्काल भर्ती कर उपचार प्रदान किया जा रहा है।

