खुर्जाः परचुनी व्यापारी ने लगाया अपने पुत्र और पोतो पर शोषण करने के गंभीर आरोप
खुर्जा। नगर के गोयनका कालोनी निवासी 83 वर्षिय रमेश चन्द्र शर्मा ने अपने पुत्र और पोतों पर शारिरिक और मानसिक प्रतापडना करने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दी।
खुर्जा नगर के व्यापारी रमेश चन्द्र शर्मा 83 वर्ष ने एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दी। वायरल वीडियो में उन्होने अपने पुत्र अजय सहित अपने दोनो पोते रिषभ और यश पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होने तीनों को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया है। पिता ने अपने पुत्र और पोतों पर आरोप लगाते हुए कहा कि तीनों राजनीतिक मंत्रियों का दबाव डालकर मामले का निपटा देते है। अपनी माता 75 वर्ष के साथ भी अभद्व व्यवहार करते है। फिल्हाल रमेश चन्द्र शर्मा ने अपनी वीडियो वायरल करके न्याय की गुहार लगाई है।
जब अजय शर्मा से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होने फोन नहीं उठाया।