खुर्जा : क्रेशर के गोदाम में लगी भीषण आग
बुलंदशहर के खुर्जा में सोमवार को भीषण गर्मी से थ्रेसर बनाने के गोदाम में आग लग गई। जिससे गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित की तहरीर पर खुर्जा कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इससे करीब 20 लाख का नुकसान हुआ है।
किर्रा निवासी किसान चंदन सिंह के थ्रेसर के गोदाम में आज अचानक आग लग गई। भीषण गर्मी में लगी आग के चलते थोड़ी देर में ही गोदाम से आग की भयानक लपेट निकलने लगी। और काला धुआं आसपास में दूर तक फैल गया। क्रेशर के गोदाम से आग निकलती देखकर धुआं निकलता देख ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया।
20 लाख का सामान जलकर राख
आग की चपेट मे आकर तब तक गोदाम में रखा 20 लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है। पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस प्रशासन ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।