खुर्जा : एसडीएम ने मंदिर-ग्राम सभा भूमि की पैमाइश कराई
बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र स्थित अरनिया मौजपुर गांव में एक प्राचीन शिव मंदिर और ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जे के आरोप सामने आए हैं। इस मामले में खुर्जा एसडीएम प्रतीक्षा पांडे के निर्देश पर शुक्रवार को भूमि की पैमाइश कराई गई। ग्रामीणों के अनुसार, यह मंदिर लगभग 100 साल पुराना है और उनकी आस्था का केंद्र है।
दो दिन पहले कुछ भू-माफियाओं द्वारा मंदिर और उसके आसपास की ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जे के प्रयास का मामला सामने आया था। गांव के निवासी राजेश सैनी, ठाकुर नानक, राजपाल सिंह, जय पाल सैनी, विजय, संजय, प्रमचंद सैनी, चुन्नी सिंह, राजवीर, मनवीर, प्रशांत और दीपक सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जताई थी। ग्रामीणों में इस कब्जे के प्रयास को लेकर भारी आक्रोश था। उनके विरोध के बाद यह मामला स्थानीय प्रशासन तक पहुंचा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम और सीओ ने मौके का मुआयना किया था।
प्रशासनिक दखल के बाद शुक्रवार को उक्त भूमि की पैमाइश की गई। नायब तहसीलदार पीयूष कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से बात करने के बाद पैमाइश की रिपोर्ट एसडीएम खुर्जा प्रतीक्षा पांडे को सौंपी जाएगी। एसडीएम प्रतीक्षा पांडे ने कहा कि पैमाइश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और किसी भी धार्मिक स्थल पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।

