खुर्जा : महिला से टप्पेबाजी कर 23 लाख रुपए कीमत के आभूषण और नकदी लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार
खुर्जा, चार दिन पहले खुर्जा क्षेत्र में एक महिला से टप्पेबाजी कर 23 लाख रुपए कीमत के आभूषण और नकदी लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से आरोपी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी से 20 लाख रुपए, एक स्कूटी, तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
रिशतेदार के यहां आई महिला के साथ लूट
खुर्जा के सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि यह घटना चार दिन पहले पलवल निवासी महक के साथ हुई थी। महक अपनी मां के साथ धरायु गांव में रिश्तेदारी में किसी जरूरी काम से आई थी, जहां एक ठग ने उन्हें धोखा देकर उनका 23 लाख रुपए मूल्य का आभूषण और नकदी से भरा थैला गायब कर दिया। महिला ने तत्काल पुलिस को सूचित किया और तहरीर दी।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी थी।
आरोपी और पुलिस में मुठभेड़
मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने शातिर ठग शिवकुमार को पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस और आरोपी के बीच मौजपुर फ्लाईओवर के पास मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और आरोपी को गोली लग गई। घायल शिवकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी से बीस लाख रुपये की नकदी, स्कूटी, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
आपराधिक इतिहास
सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास है और वह पहले भी कई ठगी की वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस अब उसकी शेष संपत्ति और अन्य अपराधिक गतिविधियों की जांच कर रही है।इस घटना से क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता और कार्यवाही की सराहना की जा रही है, जो इस तरह के अपराधों के प्रति एक सख्त संदेश देती है।