खुर्जा : श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर की मां कुष्मांडा के रूप में पूजा
खुर्जा नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर चल रहे नवरात्रि महोत्सव के चतुर्थ दिन माता रानी को बैंगनी रंग की पोशाक धारण कर कर उन्हें मालपुआ का भोग लगाया गया मंदिर पुजारी सुरेश ओझा ने बताया की माता रानी की पूजा मां कुष्मांडा के रूप में नवरात्र के चतुर्थ दिन की जाती है तथा इनका वाहन चीता है उन्होंने बताया कि हिंदू पौराणिक कथाओं में कहा गया है कि मां कुष्मांडा की मुस्कान की एक झलक ने पूरे ब्रह्मांड का निर्माण किया ।
अष्टभुजा देवी के रूप में भी जाना जाता है – क्योंकि उनके आठ हाथ हैं, उनमें सूर्य के अंदर रहने की शक्ति और क्षमता है। इनके शरीर की कांति एवं प्रभा सूर्य के समान दैदीप्यमान है। मंदिर कमेटी के पूर्व प्रधान महेश भार्गव ने बताया की मंदिर में हनुमान जी का विशाल विग्रह मौजूद है जिनके हृदय में राम लक्ष्मण व सीता को दर्शाया गया है श्री हनुमान जी का विग्रह बहुत ही अद्भुत है तथा विग्रह के अंदर राम नाम लिखी हुई करोड़ पुस्तिकाएं मौजूद हैं व्यवस्थाओं में अध्यक्ष संजय वर्मा आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल कोषाध्यक्ष अजयगढ़ एडवोकेट निमिष कुमार गर्ग एडवोकेट अनिल महाराज रवि अग्रवाल त्रिलोकी नाथ भार्गव शेखर वर्मा धर्मेंद्र सिंह बाबा देवेश कौशिक विकास वर्मा डॉ नरेश चंद शर्मा प्रेम प्रकाश अरोड़ा विजय गर्ग राजेश गोयंका सचिव बंसल आदि मौजूद रहे