Religion

खुर्जा : श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर की मां कुष्मांडा के रूप में पूजा

Share News
1 / 100

खुर्जा नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर चल रहे नवरात्रि महोत्सव के चतुर्थ दिन माता रानी को बैंगनी रंग की पोशाक धारण कर कर उन्हें मालपुआ का भोग लगाया गया मंदिर पुजारी सुरेश ओझा ने बताया की माता रानी की पूजा मां कुष्मांडा के रूप में नवरात्र के चतुर्थ दिन की जाती है तथा इनका वाहन चीता है उन्होंने बताया कि हिंदू पौराणिक कथाओं में कहा गया है कि मां कुष्मांडा की मुस्कान की एक झलक ने पूरे ब्रह्मांड का निर्माण किया ।

अष्टभुजा देवी के रूप में भी जाना जाता है – क्योंकि उनके आठ हाथ हैं, उनमें सूर्य के अंदर रहने की शक्ति और क्षमता है। इनके शरीर की कांति एवं प्रभा सूर्य के समान दैदीप्यमान है। मंदिर कमेटी के पूर्व प्रधान महेश भार्गव ने बताया की मंदिर में हनुमान जी का विशाल विग्रह मौजूद है जिनके हृदय में राम लक्ष्मण व सीता को दर्शाया गया है श्री हनुमान जी का विग्रह बहुत ही अद्भुत है तथा विग्रह के अंदर राम नाम लिखी हुई करोड़ पुस्तिकाएं मौजूद हैं व्यवस्थाओं में अध्यक्ष संजय वर्मा आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल कोषाध्यक्ष अजयगढ़ एडवोकेट निमिष कुमार गर्ग एडवोकेट अनिल महाराज रवि अग्रवाल त्रिलोकी नाथ भार्गव शेखर वर्मा धर्मेंद्र सिंह बाबा देवेश कौशिक विकास वर्मा डॉ नरेश चंद शर्मा प्रेम प्रकाश अरोड़ा विजय गर्ग राजेश गोयंका सचिव बंसल आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *