खुर्जा : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, फॉरेंसिक टीम ने जांच की
खुर्जा में मोहल्ला हनुमान टीला में शुक्रवार शाम एक 36 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तमंचा बरामद किया और जांच शुरू कर दी।
मोहल्ला हनुमान टीला निवासी आशीष शर्मा (36) पुत्र नरेंद्र कुमार शर्मा शुक्रवार शाम अपने घर की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में थे। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी दाहिनी कनपटी पर गोली लग गई। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। आशीष को खून से लथपथ देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मौके से एक तमंचा बरामद किया। पुलिस ने आशीष को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों से जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
आशीष की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोग घटना के पीछे के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी को घटना से संबंधित कोई जानकारी हो तो वह उसे साझा करें। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।