अहमदाबाद में महिला अंदर.19 क्रिकेट टीम राष्ट्रीय विजेता रही खुर्जा की कात्यायनी
खुर्जा , 11 जनवरी 2024 से 14 जनवरी 2024 तक चले स्कूल गेम्स ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय मुकाबले में उत्तर प्रदेश महिला अंदर-19 क्रिकेट टीम राष्ट्रीय विजेता हो गई है गुजरात के अहमदाबाद में अपने सफलता का ध्वज फहराने में सफल टीम ने एक-एक कर तीन मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया और राजस्थान को हराकर विजेता बनी जिसमें खुर्जा के नहर कॉलोनी के सामने रहने वाली कात्यायनी ने 79 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया टीम ने पहला मैच उत्तराखंड के साथ खेला और उसे 10 विकेट से हराया टीम ने दूसरा मैच केरल से खेला और उसे 79 रन से हराया तीसरा मैच तेलंगाना से खेलते हुए उसे 9 विकेट से हरा जीत की हैट्रिक लगाते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र को 12 रन से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया और सेमीफाइनल में दिल्ली को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल में राजस्थान को हराकर राष्ट्रीय विजेता होने का गौरव प्राप्त किया और उत्तर प्रदेश वूमेन टीम राष्ट्रीय चैंपियन बनी कात्यायनी के फिटनेस कोच सीटू शर्मा ने बताया कि कात्यानी एक दिन देश को स्वर्ण पदक जरूर दिलाएगी कात्यायनी खुर्जा के यूनाइटेड फाइट क्लब जेवर अड्डा पर फिटनेस की ट्रेनिंग करती हैं कात्यानी के क्रिकेट कोच श्री राजेश शर्मा जी उर्फ (टोल )दृतिय कोच श्री विनीत सेन जी बहुत खुश है और कात्यायनी का स्वर्ण लगने पर पूरी अकादमी में खुशी की लहर कात्यायनी का घर आने पर परिवार के लोगों ने मिठाई खिलाकर फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया इस मौके पर कात्यायनी के पिता श्री अशोक कुमार वह दादाजी जी ओम प्रकाश सिंह जी वह माता श्री सपनेश देवी जी वह चाचा मनोज कुमार कुलदीप सिंह जी सतेंद्र. डॉ. बी. के. सर राहुल जीतेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान जी आदि मौजूद रहे