गोरखपुर में वेदी को लेकर चले लात-घूसे
गोरखपुर , यूपी में छठ पर्व का आज तीसरा दिन है। महिलाएं 36 घंटे का निर्जला उपवास हैं। आज शाम सूर्य को अर्घ्य देंगी। गोरखपुर में रोहिन नदी के घाट पर छठ की वेदी बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। जमकर लात-घूसे चले। इसका वीडियो भी सामने आया है।
रविवार रात सांसद रवि किशन गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचे। यात्रियों से हालचाल जाना। पूछा- कइसन बा व्यवस्था है? इस पर यात्रियों ने कहा- एक नंबर। यह सुनकर सांसद मुस्कुराने लगे।
आज अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त शाम 5:34 बजे तक है। पंडितों के मुताबिक, इस समय पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के साथ सुकर्मा योग और रवियोग का संयोग बन रहा है। पंडितों का कहना है कि शाम को भगवान भास्कर को जल से अर्घ्य देने से मानसिक शांति और जीवन में उन्नति होती है।
पंडितों के मुताबिक, लाल चंदन और फूल के साथ अर्घ्य देने से यश की प्राप्ति होती है। देवता सूर्य को गुड़ मिले जल से अर्घ्य देने से पुत्र और सौभाग्य का वरदान मिलता है। सूर्य उपासना के महापर्व में भगवान भास्कर को पीतल के पात्र में दूध और तांबे के पात्र में जल रखकर अर्घ्य देने से अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है। चांदी, स्टील, शीशा और प्लास्टिक के पात्र से सूर्य को अर्घ्य नहीं देना चाहिए।

