सुल्तानपुर में 4 स्कूली बच्चों के अपहरण की कोशिश, किडनैपर बने साधु, गांववालों ने जमकर पीटा
सुल्तानपुर में साधु के भेष में आए 3 किडनैपरों को गांव वालों ने पीट दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। पकड़े गए किडनैपरों पर स्कूली बच्चों को किडनैप करने का आरोप है। पुलिस काफी मशक्कत के बाद किडनैपरों को गांव वालों के चंगुल से बचाकर थाने लाई। बच्चों के अभिभावकों ने थाने में शिकायत दी है। मामला लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के चाचपारा गांव का है।
गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास शनिवार को साधुओं के भेष में किडनैपरों ने सरेराह 4 छात्रों को अगवा करने की कोशिश की। किडनैपर कार में सवार थे। इस बीच 3 बच्चे तो दौड़कर भाग गए, लेकिन एक छात्र उनके चंगुल में आ गया। लेकिन, उसने भी चालाकी की और किडनैपर के हाथ में दांत से काट लिया। इसके बाद वह कार से कूद गया। कार से कूदने के दौरान बच्चे को चोट भी आई है।
इसके बाद छात्र सत्यम, प्रांजल, अदिति और अंश रोते-चिल्लाते स्कूल पहुंचे। बच्चों ने प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी को पूरी घटना के बारे में बताया। इस पर तत्काल उन्होंने डायल 112 के साथ बच्चों के घर वालों को भी फोन पर पूरी बात बता दी। इसके बाद बड़ी संख्या में गांव वालों ने तिवारीपुर के पास साधुओं को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।
इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गांव वाले पुलिस के सामने भी तीनों किडनैपरों को पीटते रहे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस तीनों को कोतवाली लम्भुआ लेकर आई। सीओ लम्भुआ अब्दुस सलाम ने बताया- कुछ सबूत हाथ लगे हैं। जांच जारी है। तीनों आरोपी यूपी के ही हैं। केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।