News

मेरी औकात जान लो, एक घंटे में IG-DIG हटवाए हैं, CO पर भड़के पूर्व BJP सांसद

Share News
4 / 100

लखीमपुर खीरी से भाजपा विधायक सौरभ सिंह सोनू पर हुई फायरिंग की जांच करने पहुंचे सीओ सिटी पर उनके पिता और पूर्व सांसद जुगुल किशोर भड़क गए l उन्होंने सीओ पर गुस्सा दिखाते हुए कहा- मेरी औकात जान लो। एक-एक घंटे में आईजी, डीआईजी हटवाए हैं l

पूर्व सांसद और भाजपा प्रवक्ता जुगुल किशोर ने सीओ सिटी रमेश तिवारी से कहा- मैं मुख्यमंत्री जी के सामने बात रखता हूं l आप लोग यहां रहने लायक नहीं है, ना आप हैं, ना आप का इंस्पेक्टर है, ना एसपी हैं। यहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है l दिनदहाड़े डकैती-चोरी और मर्डर हो रहा है l विधायक पर गोली चल रही।

बुधवार की रात साढ़े दस बजे कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू अपने घर के बाहर ब्लॉक प्रमुख पत्नी खुशबू सिंह के साथ टहल रहे थे। जबकि उनका गनर घर पर ही बैठा था। तभी रास्ते में सड़क किनारे शराब के नशे में धुत दो युवक खड़े होकर सिगरेट पीते दिखे।

कस्ता विधायक ने उन्हें टोका, जिसके बाद युवकों से नोकझोंक हो गई। शोर सुनकर गनर भी मौके पर पहुंचा। लेकिन दोनों आरोपित युवक फायरिंग कर बाइक से भाग निकले।

एक दौर में जुगुल किशोर का बसपा में दबदबा हुआ करता था। वह मायावती के खास लोगों में गिने जाते थे। 2014 लोकसभा चुनावों के बाद समीकरण बदले और जुगल किशोर को बसपा ने निष्कासित कर दिया । जिसके बाद जुगल किशोर ने यहां तक कह दिया कि मायावती दलित नहीं बल्कि दौलत की बेटी हैं। उनका यह बयान काफी चर्चा में रहा था।

भाजपा नेता जुगल किशोर मितौली क्षेत्र के गांव चुरईपुरवा के निवासी हैं। वह पहले बसपा सरकार के समय कद्दावर नेता हुआ करते थे। वह एमएलसी भी रहे। बसपा सरकार के दौर में मायावती ने उन्हें राज्य सभा भेजकर सांसद भी बनवाया। धीरे-धीरे बसपा का ग्राफ गिरता देख जुगल किशोर ने भाजपा से नजदीकी बढ़ाई।

मौका देखकर 2017 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद 2017 विधानसभा चुनाव में जुगल किशोर ने अपने पुत्र सौरभ सिंह सोनू को भाजपा से कस्ता विधानसभा का टिकट दिलवाया। यहां से जीत हासिल करने के बाद सौरभ सिंह विधायक बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *