Crime News

सहारनपुर : बेटे के सामने कारोबारी पिता की हत्या

Share News
4 / 100

सहारनपुर में प्रॉपर्टी डीलर की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। गुरुवार देर रात दो बदमाश घर पहुंचे। कमरे के दरवाजे पर खड़े होकर प्रॉपर्टी डीलर के बारे में पूछा। प्रॉपर्टी डीलर के बोलते ही कमरे में घुसे और कमर से पिस्टल निकालकर प्रॉपर्टी डीलर को 7 गोलियां मारीं।

बेटे ने दरवाजा बंद करने का प्रयास किया, मगर बदमाशों ने धक्का देकर दरवाजा खोल दिया। आवाज सुनकर पत्नी कमरे से दौड़ते हुए पहुंची। देखा तो बेटा चीख रहा था। पति खून से लथपथ पड़े थे। वह चिल्लाने लगी। यह देखकर बदमाश पैदल ही भाग गए।

प्रॉपर्टी डीलर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की सूचना मिलते ही अफसर मौके पर पहुंचे। जांच-पड़ताल की। आरोपी CCTV में दिखाई दिए हैं। दो टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाई गईं हैं। मामला थाना गागलहेड़ी का है।

प्रॉपर्टी डीलर सुरेश राणा (45 ) पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में रहते थे। परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। बेटे यश राणा के मुताबिक, रात करीब 8 बजे 2 बदमाश घर पहुंचे। मेन गेट खुला था, तो अंदर घुस गए। पापा और मैं गेट के सामने वाले कमरे में थे। हम दोनों बिस्तर पर लेटे हुए थे।

कमरे में घुसते ही बदमाशों ने पूछा- काका राणा कौन है? इस पर पापा ने कहा, कौन हो भाई? यह सुनते ही बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश गोली चलाते हुए कमरे की ओर बढ़ने लगे।

मैंने बेड से उतरकर दरवाजा बंद करने की कोशिश की, लेकिन दोनों बदमाशों ने धक्का दे दिया। इससे गेट पूरा खुल गया। फायरिंग करने के बाद बदमाश भागने लगे। गोलियों की आवाज सुनकर मां भी पहुंच गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *