कोडरमा : अंडरपास रास्ते को लेकर विधायक द्वारा रेल विभाग के आला अधिकारियों को बुलाया गया
कोडरमा (दीपक कुमार मोदी) हीरोडीह स्टेशन पर माननीय सांसद अन्नपूर्णा देवी जी और माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी के प्रयास से रेल विभाग के आला अधिकारियों को बुलाया गया। जो हीरोडीह फाटक, सिरो फाटक और रेभनाडीह केबिन तक का जो अंडरपास देने का मामला है। इन सभी मामलों को लेकर के आज यहां पर विधायक के उपस्तिथि में एक फिजिकल जांच किया गया। आने वाले दिनों में हीरोडीह का बाजार कैसे सुरक्षित रहे यहां पर लोगों के लिए कैसे आवागमन का सुगम रास्ता बन सके इन सभी मुद्दों पर विधायक ने विचार विमर्श किया। विधायक ने बताया कि कल जयनगर अंचल अमीन और रेल विभाग के जो सर्वेयर है उनका ज्वाइंट जमीन का नापी होगा, रेल का भी नापी होगा और स्थानीय लोगों का जो सर्वे का रास्ता है उसका भी नापी किया जाएगा। साथ ही इसपर क्या विकल्प निकल सकता है रास्ता के लिए तो इसके बाद पुनः तय किया जाएगा।
ज्ञात हो कि विधायक अमित कुमार यादव जी के संघर्ष के माध्यम से ही हीरोडीह में ओवरब्रिज निर्माण सुनिश्चित तय हो गया है। लेकिन आवागमन के लिए जो रास्ता मुख्य विषय है वो कैसे सुनिश्चित हो पाए उसके लिए विधायक ने आज एक पहल किया है और कल जमीन के नापी होने के बाद विधायक द्वारा पुनः एक बार बैठक कर के इस जटिल मामले का समाधान करेंगे।