google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Entertainment

फ्लाइट में कृति सेनन ने किया ऐसा काम, वायरल हो गए…

नई दिल्ली.बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं. बुधवार को कृति ने सोशल मीडिया पर फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल. राय की एक फनी फोटो शेयर कर सभी का ध्यान खींच लिया.

कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर पोस्ट की, उसमें आनंद एल. राय फ्लाइट में सफर कर रहे थे और हुडी पहनकर गहरी नींद में सो रहे थे. कृति ने बिना बताए उनकी ये क्यूट सी फोटो क्लिक कर ली और फैंस के साथ शेयर कर दी.

कृति सेनन ने हाल ही में जो फोटो शेयर की है,वो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इस फोटो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने मजेदार कैप्शन लिखा, जिस निर्देशक की फिल्म 2 दिन में रिलीज होने वाली है, उसके लिए यह काफी शांत दिख रहे हैं – आनंद एल. राय.’जैसे ही कृति ने फोटो पोस्ट की, फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई. लोग फिल्म को लेकर कमेंट्स करने लगे. बता दें कि कृति जल्द ही ‘तेरे इश्क में’ में अभिनेता धनुष के साथ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है.
फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. कुछ लोग इसे धनुष की सुपरहिट फिल्म ‘रांझणा’ से भी तुलना कर रहे हैं. 2 मिनट 4 सेकंड के इस टीजर में धनुष और कृति की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई गई है. टीजर की शुरुआत कृति से होती है और फिर धनुष की दमदार एंट्री होती है.

बता दें कि टीजर में शंकर (धनुष) और मुक्ती (कृति सेनन) की एक नई और इंटेंस लव स्टोरी दिखाई गई है. फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है और पहली बार कृति तथा धनुष की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देगी. गानों पर मिल रहे शानदार रिएक्शन को देखकर माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.फिल्म ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *