महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा का बड़ा डेब्यू, ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में निभाएंगी लीड रोल!
- दिल्ली/टीम डिजिटल। महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों और मासूम मुस्कान से इंटरनेट सेंसेशन बनी मोनालिसा अब बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाने जा रही हैं। प्रयागराज के महाकुंभ में रुद्राक्ष माला बेचने वाली मोनालिसा को सोशल मीडिया पर जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी। हालांकि, अचानक मिली इस प्रसिद्धि के कारण उन्हें अपना काम छोड़कर घर लौटना पड़ा। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था—अब मोनालिसा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं!
- सनोज मिश्रा की फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री
- फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए लीड रोल में कास्ट कर लिया है। खबरों के मुताबिक, सनोज मिश्रा मोनालिसा के गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने फिल्म साइन कर ली। बॉलीवुड में एंट्री से पहले मोनालिसा को मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
- महाकुंभ में वायरल होने के बाद छूटी रोजी-रोटी!
- प्रयागराज महाकुंभ में मोनालिसा अचानक इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। उनकी खूबसूरती और मासूमियत के चर्चे हर जगह होने लगे। लेकिन यही प्रसिद्धि उनके लिए मुसीबत भी बन गई। उनके चारों तरफ कैमरे और भीड़ लगने लगी जिससे न ही वो रुद्राक्ष की माला बेच पा रही थीं और न ही सुकून से जी पा रही थीं। आखिरकार, वो महाकुंभ छोड़कर अपने घर लौट गईं।
- राजकुमार राव के भाई के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी मोनालिसा
- फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में मोनालिसा के साथ बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव भी नजर आएंगे। ये फिल्म मणिपुर के ज्वलंत मुद्दे पर आधारित होगी।
- कौन हैं सनोज मिश्रा?
- डायरेक्टर सनोज मिश्रा समाज के गंभीर मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्में जैसे ‘काशी टू कश्मीर’ और ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ विवादों में रहीं, लेकिन दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया। इस फिल्म का निर्देशन सनोज मिश्रा खुद कर रहे हैं, जबकि इसके को-प्रोड्यूसर यामीन खान और जावेद देवरियावाले हैं।
- क्या मोनालिसा बन पाएंगी अगली बॉलीवुड स्टार?
- मोनालिसा की ये पहली फिल्म होगी, और देखने वाली बात ये होगी कि महाकुंभ की इस वायरल स्टार को बॉलीवुड कितना पसंद करता है। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग को देखते हुए फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है।