Kushinagar News: प्राचीन देवी स्थान सातो बहिनिया मंदिर में बड़ा हादसा
कुशीनगरः उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के पडरौना कस्बे में देर रात को प्राचीन देवी स्थान सातो बहिनिया मंदिर में बड़ा हादसा हो गया. यहां अचानक हवा का झोंका काल बनकर आया. मंदिर परिसर में लगे विशाल नीम का पेड़ गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की बात पूरे पडरौना नगर में फैल गई जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंच गए.
घटना की सूचना पाकर डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी संतोष कुमार मिश्र भी मौके पर पहुंचे और घायलों से जानकारी लिया. पडरौना नगर के लक्ष्मीबाई स्कूल के पीछे स्थित कोठा दरबार सातों बहिनिया मंदिर में माता रानी की आरती के बाद सभी लोग मंदिर परिसर में नीम के पेड़ के नीचे बैठे थे. प्रसाद खाने के बाद लोग मंदिर परिसर में स्थित नीम के पेड़ के नीचे कुर्सी पर बैठे हुए थे. अचानक हवा का झोंका आया और कई वर्षों से खड़ा नीम का पेड़ बैठे लोगों के ऊपर गिर गया. इसके बाद चीख पुकार मच गई.
कुछ लोग तो भाग गए, लेकिन 5 लोग पेड़ के नीचे दब गए. स्थानीय लोगों ने किसी तरह पेड़ के नीचे दबे लोगों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. बाकी तीन घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद जिलाअस्पताल में बड़ी संख्या में नगर के लोग पहुंच गए.
डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी संतोष मिश्र भी घटनास्थल और जिलास्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बंधाया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिलास्पताल पहुंचे एसडीएम सदर व्यास नारायण उमराव ने बताया कि अचानक से आए हवा के झोंके के कारण पेड़ गिरा गया, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है 3 लोग घायल हैं जिनका इलाज कराया जा रहा है.