झीड़ा वाले बालाजी के लिए अखण्ड ज्योति के साथ तृतीय पद यात्रा रवाना
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। सोमवार को ग्राम रामसिंहपुरा में सुबेसिंह भगत द्वारा श्री जीण माता मन्दिर से पावटा स्थित झीड़ा वाले बालाजी बजरंगपुरा आंतेला के लिए अखण्ड ज्योति के साथ तृतीय पद यात्रा को रवाना किया। पद यात्रा से पूर्व झांकी व ध्वजों की पूजा-अर्चना कर आरती उतारी गई। बालाजी की शोभा यात्रा डीजे के साथ गांव के मुख्य मार्गों से होकर रवाना हुई। पद यात्री ग्राम रघुनाथपुरा से प्रागपुरा – पावटा होते हुए आंतेला के झीड़ा वाले बालाजी मंदिर में पहुंचकर ध्वज चढ़ायेगें। इस मौके पर भगत सुबेसिंह कसाना, जगदीश दादरवाल, हंसराज दायमा, रोहिताश, खेमचंद, शीशराम, अशोक, विजेन्द्र, सुभाष, भानू, मोनू सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।