Crime News

लखीमपुर : चाय बनाने से मना करने पर बहू को काट डाला

Share News
4 / 100

लखीमपुर खीरी में ससुर ने बांके से काटकर बहू की हत्या कर दी। उसके शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए। बहू का पेट भी फाड़ डाला। इसके बाद दरवाजे पर बैठकर पुलिस का इंतजार करता रहा। घटना मितौली थाना क्षेत्र के खंजननगर गांव की है।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि मैंने बहू से चाय बनाने के लिए कहा। इस पर उसने इतना अभद्र जवाब दिया, जिसे मैं बर्दाश्त नहीं कर सका। बांका से उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए।

शरीफ गाजी (60) ने बहू सिम्मी (32), पत्नी शफीक को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद घर में रखे बांके से उस पर ताबड़तोड़ किए। शरीफ ने अपनी बहू का पेट भी फाड़ डाला। इसके बाद चाकू से चेहरे पर कई गहरे वार किए।

हत्या करने के बाद शरीफ अपने दरवाजे पर ही कुर्सी डालकर 2 घंटे तक बैठा रहा। इस दौरान वह बांका और चाकू भी हाथ में लिए रहा। कुम्भी चीनी मिल से लौटे शरीफ के बेटे सत्तार को जैसे ही घटना की जानकारी मिली। उसने फोन कर प्रधान प्रतिनिधि अवधेश कुमार पप्पू को बताया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के वक्त घर पर ससुर शरीफ और बहू सिम्मी ही अकेले थे। उसके दो बेटे खेत में गन्ना छीलने गए थे और एक बेटा सत्तार चीनी मिल गन्ना लेकर गया हुआ था l जबकि बीवी गांव में ही गोबर के उपले बना रही थी l

सीओ गोला- गवेंद्र पाल गौतम ने बताया, आरोपी शरीफ के चार बेटे हैं। जिनमें तीन बेटों की शादी हो चुकी है। एक छोटा बेटा मानसिक रूप से कुछ कमजोर है l आरोपी की पत्नी और अन्य बेटे-बहू भी घर पर नहीं मिले। यहां तक कि मृतका की एक बेटी और एक बेटा भी मौके से गायब है। पुलिस सभी की तलाश में जुटी है।

पुलिस ने मृतका के परिजनों और पति की गैर मौजूदगी में ही शव को बिना पंचनामा भरे ही सील कर मौके से हटा दिया। पुलिस ने जब शव को सील कर दिया तब मीडिया कर्मियों को काफी जद्दोजहद के बाद अंदर जाने दिया गया।

करीब 11 बजे तक फॉरेंसिक टीम भी मौके पर नहीं पहुंच सकी थी। जबकि चौकी इंचार्ज करता प्रशांत श्रीवास्तव बार-बार मीडिया कर्मियों को फोरेंसिक टीम आने पर ही अंदर जाने की बात कहते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *