दिल्ली चुनाव से पहले AAP में भागमभाग, 7 विधायकों ने दे दिया इस्तीफा
दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच में ही सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को उनके विधायकों ने जोर का झटका दिया है. ‘आप’ के सात विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. ‘आप’ के जिन सात विधायकों ने इस्तीफा दिया है, उनमें पालम से विधायक भावना गौड़, जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर विधायक मदनलाल, त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित महरौलिया, महरौली विधायक नरेश यादव, आदर्श नगर सीट से पवन शर्मा और बिजवासन सीट से विधायक बीएस जून शामिल हैं.
बताया जाता है कि इस्तीफा देने वाले सभी 7 विधायकों ने शुक्रवार को विधानसभा में एक बैठक की जिसके बाद इस्तीफे का फैसला किया गया. आम आदमी पार्टी ने इस बार के चुनाव में इन सभी मौजूदा विधायकों का टिकट काटकर अन्य उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था.
‘आप’ के त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित महरौलिया ने इस्तीफा देते हुए कहा, “जिन्हें बाबा साहब की केवल फोटो चाहिए, उनके विचार नहीं! ऐसे मौका-परस्त और बनावटी लोगों से आज से मेरा नाता ख़त्म. आप की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा देता हूं.” इस बार आम आदमी पार्टी ने त्रिलोकपुरी से रोहित महरौलिया का टिकट काटकर अंजना प्राचा को उम्मीदवार बनाया है.
सूत्रों ने बताया कि ये विधायक चुनाव के लिए टिकट न दिए जाने से नाराज थे और अन्य दलों के संपर्क में थे. कुछ विधायकों ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे साझा किए और भ्रष्टाचार तथा अन्य मुद्दों को लेकर ‘आप’ पर निशाना साधा.
कस्तूरबा नगर से मौजूदा विधायक मदन लाल ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्होंने और पार्टी के छह अन्य विधायकों ने ‘आप’ की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मदन लाल ने कहा कि उन्होंने अपना त्यागपत्र दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को भी भेज दिया है.
पालम की मौजूदा विधायक भावना गौड़ ने ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि वह उनमें और पार्टी दोनों में विश्वास खोने के कारण इस्तीफा दे रही हैं. उन्होंने पत्र में लिखा, “मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं क्योंकि मैंने आप में और पार्टी में विश्वास खो दिया है. कृपया इसे स्वीकार करें.” दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी.