न्यूज पेपर दफ्तर से लाखों का लूट का माल बरामद, कथित पत्रकार समेत तीन पर FIR,
हरदोई में एक समाचार पत्र के दफ्तर से लाखों का लूट का माल बरामद किया गया है। यह माल ट्रकों से लूटा गया था। लूटे गए सामान में चावल के कट्टे, देशी शराब के सैकड़ों पौव्वे और लाखों की दवा मिली है। इसके बाद आबकारी और स्वास्थ्य टीम भी मौके पर पहुंच गई।
जिस घर में लूटा सामान मिला है, वहां एक अखबार और एनजीओ का दफ्तर चल रहा है। मुख्य आरोपी पत्रकार है। वह रात के अंधेरे में साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देता था। आरोपियों के जनपद के बड़े अधिकारियों के साथ फोटो भी सामने आए हैं। पुलिस ने पत्रकार समेत 3 पर FIR दर्ज की है।
हरपालपुर के सेमरिया गांव का एक ट्रक चावल लादकर आ रहा था। चलते ट्रक पर चढ़कर बदमाशों ने रस्सा काटकर चावल की करीब 40 बोरियों को लूट लिया था। ट्रक के पीछे आ रही लुटेरों की गाड़ी में यह बोरियों लादकर फरार हो गए थे। भागते समय ट्रक चालक ने गाड़ी को पहचान लिया था। उसने हरपालपुर पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र के करता गांव में चरन सिंह के घर पर छापा मारा।
यहां चावल तो महज दो बोरी ही मिला, लेकिन इसके साथ ही इस घर से पुलिस को 150 देशी शराब के पौव्वे, साढे 3 लाख रुपए कीमत की दवाएं, कई बोरे स्वेटर और चप्पल एवं कपड़े सिलने में इस्तेमाल होने वाला धागा, दूध पाउडर आदि बड़ी मात्रा में मिला। यह देखकर पुलिस के होश उड़ गए, पुलिस ने इसकी जानकारी आबकारी और स्वास्थ्य विभाग को दी।
दोनों टीमें मौके पर पहुंच गई। जिस घर से ट्रकों से लूटा हुआ यह सामान बरामद हुआ, उस घर में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन नाम के एनजीओ और तुषार की आवाज नाम के अखबार का कार्यालय संचालित हो रहा है। बताते हैं कि चरन सिंह इस अखबार का खुद को कथित पत्रकार भी बताता है।
सूत्रों की माने तो चरन सिंह के साथ कई और लोग भी इस काम में संलिप्त हैं जो इसी अखबार व एनजीओ से जुड़े हुए बताते हैं लेकिन अभी फरार हैं। फिलहाल पुलिस ने वृहद स्तर पर इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उधर तुषार की अखबार के संपादक मोहित सिंह ने बताया कि चरन सिंह उनका रिपोर्टर नहीं है, और उन्होंने किसी को भी ऑफिस खोलने की अथॉरिटी नहीं दी थी।
पुलिस क्षेत्राधिकार हरपालपुर शिल्पा कुमारी ने बताया कि प्रदीप कुमार ने पुलिस को तहरीर दी और बताया कि उनके भाई संदीप ट्रक पर चावल लाकर गाजियाबाद से सुल्तानपुर वाया हरपालपुर जा रहे थे। एकनोरा गांव के पास चोरों ने ट्रिपल काटकर 14 बोरी चावल चुरा लिया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर चरण चरन सिंह यादव, अंकित व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं। सीओ ने बताया कि कथित नाम पत्रकार के घर से तीन बोरी बासमती चावल के अलावा 150 देसी शराब का पव्वा, 800 पीस गर्म कपड़े, 2500 दवाओं के बॉक्स, 11 पीस हवाई चप्पलें, एक इन्वर्टर, दो बैटरा बरामद हुए हैं।