Crime News

Rohtak News : सूटकेस में मिली लाश, कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल थी

Share News
4 / 100

रोहतक. हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला इलाके में एक सूटकेस में मिले युवती के शव की पहचान कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के रूप में हुई है. इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.

हिमानी नरवाल कांग्रेस की एक जानी-मानी युवा नेता थीं और कई बड़े कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेती थीं. वे राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थीं और पार्टी के कई अन्य आयोजनों में भी नजर आती थीं. सूत्रों के मुताबिक, हिमानी नरवाल कांग्रेस के प्रचार अभियानों में भी सक्रिय थीं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान वे मुंबई में प्रचार के लिए भी गई थीं.

हिमानी नरवाल रोहतक के विजय नगर में किराए के मकान में रहती थीं. बताया जा रहा है कि उनके पिता की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है और उनकी मां दिल्ली में रहती हैं.

पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्या के पीछे क्या कारण था और इसमें कौन-कौन शामिल हो सकता है. शुरुआती जांच के अनुसार, यह एक सुनियोजित हत्या का मामला लग रहा है. हिमानी नरवाल की हत्या को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. उनकी सक्रिय राजनीतिक भागीदारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ उनकी नजदीकी को देखते हुए इस हत्याकांड के पीछे कोई साजिश होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस जल्द ही इस मामले में और बड़े खुलासे कर सकती है.

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *