google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

लखनऊ : 7 दोस्तों ने युवक को पीटकर अधमरा किया

लखनऊ में एक युवक को 7-8 लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। युवक होटल में कुर्सी पर जैसे ही बैठा, आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। लात-घूंसे और कुर्सी से ताबड़तोड़ वार किए।

इतना मारा कि वह बेहोश होकर नाली में गिर गया। इसके बाद भी उसे पीटते रहे। हमलावरों के जाने के बाद होटल के कर्मचारियों ने उसे उठाकर सड़क किनारे रख दिया। बाद में उसे अस्पताल पहुंचाया। पूरा मामला 5 सितंबर का है, लेकिन वीडियो आज सामने आया।

पीड़ित का आरोप है कि उसने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर सभी छोड़ दिया। छूटते ही आरोपियों ने थाने के बाहर रील बनाई।

रील में सब गाली देते सुनाई पड़ रहे। वे कह रहे कि 151 में मुकदमा कराकर *****अपने आपको डॉन बन रहा है******। औकात है तो 307 का मुकदमा लगा ******। पूरा मामला पॉश इलाके गोमतीनगर के एक होटल का है।

पीड़ित संदीप सिंह ने बताया- मैं 5 सितंबर को गोमतीनगर के ‘बिस्मिल्लाह बिरयानी’ होटल में खाना खाने गया था। जैसे ही कुर्सी पर बैठा, कुछ युवक आए और गाली-गलौज करने लगे। कुछ समझ पाता इससे पहले ही एक युवक ने पीठ पर पिस्तौल की बट से वार किया और सड़क पर धक्का देकर गिरा दिया।

इसके बाद 5-6 युवकों ने मिलकर लात-घूंसे बरसाने लगे। एक आरोपी ने जान से मारने की नीयत से उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की। होटल स्टाफ ने बीच-बचाव कर खींचकर बचाया, वरना वे लोग जान लेने की नीयत से पीट रहे थे। शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं। करीब 6 घंटे बाद होश आया। पूरी घटना होटल के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।घटना के बाद संदीप ने गोमतीनगर थाने में हत्या की कोशिश, जानलेवा हमला, धमकी और मारपीट की धाराओं में FIR दर्ज कराने की तहरीर दी। पुलिस शांतिभंग का मामला दर्ज किया। इसके बाद आरोपियों ने जमानत ले ली।

इस पर नाराजगी जताते हुए संदीप ने कहा, “मेरी हत्या की कोशिश की गई, फिर भी पुलिस ने सिर्फ 151 लगाई। कानून का इस तरह मजाक बनाना दुखद है। कम से कम 307 लगनी चाहिए थी। उन्होंने सीनियर अधिकारियों से दोबारा जांचकर कार्रवाई करने की मांग की है। थाने से छूटने के बाद आरोपियों ने वहीं थाने के बाहर खड़े होकर इंस्टाग्राम रील बनाई, जिसमें बैकग्राउंड में एक डायलॉग चल रहा है- 151 का मुकदमा करके डॉन बन रहा है अपने आप को…307 का मुकदमा लगाना था!” इसमें गालियां भी दी जा रही हैं। इस रील में आरोपी हंसते, इतराते और पुलिस पर तंज कसते हुए नजर आते हैं।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *