लखनऊ : दो गुटों में बमबाजी, पुरानी रंजिश में हमला, 3 जिंदा बम मिले
लखनऊ के चिनहट इलाके में पुरानी रंजिश के चलते गुरुवार देर रात दो गुटों में मारपीट हो गई। जिसके बाद दोनों तरफ से लाठी डंडे के साथ ही देशी बम भी चले।
इलाके में दहशत फैल गई। मारपीट में तीन लोगों के चोट आई है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराने के बाद दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
दो सितंबर को चाय की दुकान से शुरु हुआ था विवाद चिनहट में सेमरा गढ़ी स्थित 4-सीजन लॉन के पास दीपक की चाय की दुकान हैं। जहां पर दो सितंबर को चिनहट निवासी सौरभ सिंह का विवाद हो गया था। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।
वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था। इसी रंजिश के चलते गुरुवार रात एक बार फिर दोनों पक्ष भिड़ गए। चाय दुकानदार दीपक की तरफ से रहमानपुर निवासी राम सजीवन मदद के लिए पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई।
दीपक के पक्ष का आरोप है कि सौरभ, उसके भाई गौरव और साथी आलोक ने मारपीट के दौरान सुतली बम से हमला किया। जिसकी आवाज से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ चिनहट थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मौके से दोनों पक्षों को थाने ले आई। जहां से उनका मेडिकल कराया गया। पुलिस को मौके से तीन जिंदा हाथ से बने सुतली बम मिले। जिनसे हमला करना बताया जा रहा है।