Hindi News LIVE

लखनऊ : स्कूल वैन में बच्ची से ड्राइवर ने किया रेप

लखनऊ में 4 साल की बच्ची के साथ स्कूल वैन के ड्राइवर ने रेप किया। बच्ची रोते हुए घर पहुंची। मां के पूछने पर मासूम ने बताया- स्कूल से लौटते समय वैन वाले अंकल ने गंदी हरकत की। परिजन ने तुरंत स्कूल में शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। घटना 14 जुलाई की है।

वारदात के बाद आरोपी ड्राइवर ने मां-बेटी को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मां ने 17 जुलाई को थाने में एप्लिकेशन दी। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया। रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई।

18 जुलाई को पुलिस ने आरोपी वैन ड्राइवर मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। ड्राइवर का वेरिफिकेशन न कराने पर किड्जी के स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई।

बच्ची इंदिरानगर के स्थित प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। परिवार दलित है। मां ने FIR में बताया- बेटी के लिए स्कूल वैन लगवा रखी है। वैन स्कूल प्रबंधक ने ही करवाई थी। 14 जुलाई को स्कूल से वापस आने के बाद बेटी काफी परेशान और उदास दिखी।

काफी पूछने पर बेटी ने प्राइवेट पार्ट की ओर इशारा करते हुए बताया- बहुत दर्द हो रहा है। जब मैंने देखा तो उसका प्राइवेट पार्ट जख्मी था। इसके बाद मैं उसे तुरंत एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गई। उसका ट्रीटमेंट कराया।

पीड़ित बच्ची की मां ने बताया- हमने जब बेटी से पूछा तो उसने बताया कि स्कूल वैन के ड्राइवर अंकल ने गंदी हरकत की है। मैं बहुत परेशान हो गई। जब मैं इसकी शिकायत देने स्कूल पहुंची तो वहां वैन का ड्राइवर आरोपी मिला।

जब मैंने उससे शिकायत की तो आरिफ ने मुझे जातिसूचक गाली दी और जान से मारने की धमकी दी। कहा- शिकायत करोगी तो तुम्हें और तुम्हारी बच्ची को गायब करा दूंगा।

पीड़ित परिवार ने जब किड्जी स्कूल के प्रबंधक संदीप कुमार को पूरी घटना बताई तो उन्होंने भी ड्राइवर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। यही नहीं, उन्होंने बार-बार मामले को दबाने का प्रयास किया। पीड़ित परिवार का कोई सहयोग नहीं किया।

DCP पूर्वी जोन शशांक सिंह ने बताया- 18 जुलाई को आरोपी मोहम्मद आरिफ (25) को कल्याण अपार्टमेंट के पास से गिरफ्तार किया गया। वह इंदिरानगर का रहने वाला है। उस पर रेप, पॉक्सो एक्ट और एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

वैन में महिला अटेंडेंट न होने और ड्राइवर का वेरिफिकेशन न कराने के कारण स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पाई गई। इस वजह से प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है। स्कूल के CCTV की जांची जा रही है। स्कूल के प्रबंधक की भूमिका की जांच की जा रही है।

नाबालिग बच्ची के साथ रेप के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने बयान दिया है। उन्होंने कहा- यह छांगुर बाबा जैसा ही मामला है। इस मामले में विपक्ष को भी आवाज उठानी चाहिए। इसमें जो भी संलिप्त हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। आगे ऐसी घटना ना घटे इसके लिए इसमें अपराधी को ऐसी सजा दी जाए जो नजीर बने। एक महीने के अंदर ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *