लखनऊ : 15 जिलों के 101 जोड़ो का हुआ सामूहिक विवाह
खनऊ के सरोजिनीनगर स्थित प्रेम शिवकला लॉन में 101 जोड़ो का हुआ सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का आयोजन मानव एकता संगठन और योगी सेना द्वारा किया गया ।101 वैवाहिक जोड़े हिंदू धर्म के अनुसार रीति रिवाज से वैवाहिक बंधन में बंधे है ।
मानव एकता संगठन के जिलाअध्यक्ष अंकित सिंह चौहान ने बताया की संस्था पिछले 15 सालों से लगातार निर्धन असहाय कन्याओं का विवाह करवा रही है यह सिलसिला लगातार जारी है अब तक 2000 से अधिक वैवाहिक जोड़ो ं का विवाह हो चुका है ।
सामूहिक जोड़ो के आयोजन में आप नेता अवध ओझा में भी भाग लिया एवं महामंडलेश्वर बाबा महादेव नव्युगल को आशीर्वाद देने पहुंचे ।
सूत्रों के अनुसार सामूहिक विवाह आयोजन में लखनऊ के 15 जिले शामिल है संगठन द्वारा उन बेटियों को प्राथमिकता दी जाती है जिनके भाई या माता-पिता नहीं होते हैं । आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को कार्यकर्ता गांव गांव को जाकर चिन्हित करते हैं मंत्र बेटियों को विवाह में सम्मिलित किया जाता है इस आयोजन में छह. माह का समय लगता है ।