Latest

महासमुद : नल जल योजना के तहत गलत तरीके से काम करा रहे ठेकेदार की दबंगई

Share News
12 / 100

महासमुद (नायकराम ठाकुर), जिले के बागबाहरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोटीयापानी पारा छुरीडबरी में नल जल योजना के तहत ठेकेदार के द्वारा कच्ची रोड के बीचों-बीच जेसीबी गाड़ी से खोदाई करके पाइपलाइन बिछाकर गलत तरीके से मिट्टी को रखने से या फिनिशिंग करने से ग्रामीणों को आने जाने और किसानों को खेती करने में असुविधा हो रही है

ग्रामीणों का कहना है कि नल जल योजना के शासन और प्रशासन अधिकारियों से निवेदन है कि चल रहे नल जल योजना के काम को कुछ दिन तक रोका जाए या तो फिर अच्छे फिनिसिग करके दे ताकी की ग्रामीणों और किसानों को आने जाने और खेती करने में असुविधा ना हो। ग्राम घोटियापानी के ग्रामीण नल जल ठेकेदार से थक गया तो ग्रामीण खुद ही फिनिशिंग करने में जुटे क्योंकि इसके बाद ही किसानों के काम को खत्म होने तक या बरसात के दिनो को जाने के बाद नल जल योजना के काम को चालू किया जाए.।

12 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *