राजातालाब में लीकेज नहीं रोक पा रहा है ग्रामीण जलापूर्ति विभाग
पंचक्रोशी मार्ग संगम तालाब के पास फिर पाइप लाइन टूटी
यह लाइन ग्राम भिखारीपुर स्थित जल संस्थान के ओवरहेड टैंक से राजातालाब जाती है। दो माह में तीन बार टूट चुकी है।
वाराणसी। राजातालाब में ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की लापरवाही से हजारों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। आए दिन पानी की लाइनें टूट रही है। यहाँ पंचक्रोशी मार्ग संगम तालाब के पास पिछले दो महीने से पानी सड़क पर बह रहा है। क्योंकि यहां पर पाइप लाइन टूट गई है। यह लाइन ग्राम भिखारीपुर स्थित ओवरहेड टैंक से राजातालाब होकर कचनार और रानी बाज़ार गाँव को जाती है। संगम तालाब के पास पंचक्रोशी रोड पर यह लाइन टूट गई है। नागरिक कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। एक तरफ सड़क पर पानी भरा है वही नागरिकों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। यहाँ के नागरिकों को आए दिन पाइप लाइन खराब होने के कारण पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है। तो वही उन्हें समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है।
दो माह में तीन बार टूट चुकी है, जलापूर्ति विभाग डीएम, सीडीओ सहित समाधान दिवस पर शिकायत मिलने पर इसकी मरम्मत कर देता है लेकिन स्थाई समाधान अभी तक नहीं निकाला जा सका है। कार्यदाई संस्था एलएंडटी के अभिषेक का कहना है कि यह पाइप लाइन काफी जर्जर हो चुकी है इसे मरम्मत करने में समय लग जाता है। उन्होंने कहा कि जल्दी समस्या का हल निकाल लिया जाएगा। उल्लेखनीय है की यहाँ के इलाकों में कई जगह पाइप लाइन जर्जर हो चुकी है जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बदलने के लिए वर्तमान में कार्य जारी है जल्द ही कार्य पूरा करके जल संकट का दूर करते हुए समस्या का समाधान भी कराया जाएगा। स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यदाई संस्था नई पाइपलाइन बिछाने का काम जल्द से जल्द पूरा कर देना चाहिए सर्दी में पानी की खपत भी कम है इसलिए काम आसानी से किया जा सकता है।