News

महासमुंद : स्क्रैप लाती पिकअप पकड़ी करीब 11 लाख रूपये का स्क्रैप जब्त

Share News
2 / 100

महासमुंद, ओडिसा राज्य से बसना की ओर पीकअप वाहन क्रमांक OD03G1497 से अवैध रूप से कबाडी सामान आ रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल परसकोल चौक के पास उक्त वाहन को घेराबंदी कर पकडे वाहन चालक का नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम भेलसागर भोई पिता जगतराम भोई उम्र 32 साल साकिन पण्डामुण्डा थाना पटनागढ जिला बलांगीर उड़ीसा व ड्राईवर सीट के बाजू में बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम श्रवण कुमार राम पिता गौरागो राम उम्र 23 साल जाति राजपूत साकिन काधिडीप थाना नाकटीदौड जिला संबलपुर उडीसा हाल रामपुर (पटनागढ़) थाना पटनागढ जिला बलांगीर उडीसा का निवासी होना बतायें वाहन में क्या है पूछने पर वाहन के पीछे डाला में व्यक्ति ने पुरानी इस्तेमाली बैटरी, पीतल का पुरानी इस्तेमाली बर्तन सामान व ताबा का स्केप होना बताया

उक्त वाहन में रखे सामान को रखने लाने जाने / परिवहन करने के सबंध में वैध दस्तावेज पेश करने धारा 91 जा०फौ० का नोटिस दिया जो कोई दस्तावेज नहीं होना लिखित में देने पर वाहन में रखे सामान को निकालकर तलाशी करने पर ताबा (स्क्रैप) 250 किग्रा कीमती 1,75,000/-रू०, पुराना बर्तन सामान पीतल का पुरानी इस्तेमाली 297 किग्रा०, कीमती 1.78,000/-रू0, 05 नग माइकोटेक कंपनी का इन्वटर बैटरी पुरानी इस्तेमाली कीमती 15.000/-रू०. 02 नग ल्यमिनस कंपनी का इन्वटर बैटरी पुरानी इस्तेमाली कीमती 6,000/-रू०, 06 नग एक्साइड कंपनी का इन्वटर बेटरी पुरानी इस्तमाली कीमती 18,000/-रू0, 01 नग लिव फास्ट कंपनी का इन्वटर बैटरी पुरानी इस्तेमाली कीमती 3,000/-रू०. 01 नग व्ही गार्ड कंपनी का इन्वटर बैटरी पुरानी इस्तेमाली कीमती 3,000/-रू०, 01 नग एक्साइड कंपनी का बैटरी पुरानी इस्तेमाली मिडियम साईज कीमती 2,000/-रू0, 01 नग लिव गार्ड कंपनी का बैटरी पुरानी इस्तेमाली मिडियम साईज कीमती 2,000/-रू0 02 एक्साइड कपनी का छोटा साईज बैटरी पुरानी इस्तेमाली कीमती 2,000/-रू०, 1,000/-रू०, 01 नग एसआई सोनिक कपनी का छोटा बैटरी

पुरानी इस्तेमाली कीमती 1,000/-रू0, 01 नग पॉवर जोन बैटरी पुरानी इस्तेमाली मिडियम साईज कीमती 1,000/-रू0, 02 नग एमरॉन कंपनी बैटरी पुरानी इस्तेमाली मिडियम साईज कीमती 1,000/-रू. 01 नग सोलान्स कंपनी बैटरी पुरानी इस्तेमाली मिडियम साईज 1,000/-रू0 22 पैकेट प्लास्टिक बोरी में भरी करीबन 440 नग पुरानी इस्तेमाली छोटी बेटरी विभिन्न कंपनियों 22,000/-रू०, परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन कमांक ओडी 03 जी 1497 कीमती 7,00,000/- रूपये कुल जुमला कीमती 11,30,000/-रूपये (ग्यारह लाख तीस हजार रूपये) मिला जो चोरी की सम्पत्ति होने की माकूल संभावना पर उक्त संपत्ति को मौके पर इस्तगासा क्रमांक 03/2024 धारा 41 (1+4) जा०फौ०/379 भादवि0 के तहत विधिवत् कार्यवाही किया गया।

2 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *