महोबा : भाजपा विधायक बोले- तेरी पूरी गर्मी निकाल दूंगा, गुंडागर्दी नहीं चलेगी
महोबा चरखारी से भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह बिजली विभाग के एक लाइनमैन को धमकाते नजर आ रहे हैं। कहा- मैं तेरी पूरी गर्मी निकाल दूंगा। यहां किसी भी कंज्यूमर और पब्लिक के साथ बदतमीजी की तो तेरी सारी गर्मी खत्म कर दूंगा। जनता की सुविधाओं के लिए काम करते हो। जनता के मालिक नहीं हो, नौकर हो नौकर..तो नौकर बनकर रहो।
दरअसल, इलाके के एक किसान राजेश राजपूत का बिजली का बिल बकाया था। 3 दिन पहले लाइनमैन टीम के साथ किसान के घर पहुंचा और बकाया बिल जमा करने के लिए कहा। किसान ने बाद में बिजली का बिल जमा करने की बात कही, तो लाइनमैन भड़क गया। इस पर किसान ने विधायक से बात करने को कहा, लेकिन लाइनमैन ने कहा कि उसके रिश्तेदार भी विधायक हैं।
इसके बाद किसान PWD के गेस्ट हाउस पहुंच गया। वहां विधायक ब्रजभूषण राजपूत बिजली समस्याओं को लेकर विभाग के अधीक्षण अभियंता आरएस गौतम के साथ जन संवाद कर रहे थे। वहां पहुंचे किसान ने विधायक ब्रजभूषण राजपूत को पूरी बात बताई। इस पर विधायक नाराज हो गए। उन्होंने फोन करके लाइनमैन को गेस्ट हाउस में बुलवाया और फटकार लगाई।
विधायक बोले- नौकरी करने आए हो या रिश्तेदारी निकालने
विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने कहा- नौकरी करने आए हो रिश्तेदारी निकालने आए हो। यहां तुम्हारे सीनियर बैठे हैं, तुम मुझे बता रहे हो। अपने विधायक से सिफारिश लगाओ। तुम मेरे सामने यहां अपने विधायक के बारे में बता रहे हो। मैं तेरी पूरी गर्मी निकाल दूंगा।
बिजली का बिल नहीं देगा…नहीं देगा…नहीं देगा और तुम कुछ नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री जी का आदेश मालूम है, तुम्हें शासन का आदेश मालूम है। एक किलोवाट का तुमको कनेक्शन काटने का अधिकार नहीं है। दो किलोवाट के ऊपर ही वसूली कर सकते हो।
हाथ जोड़कर माफी मांगिए
इस दौरान विधायक कहते हैं- एसी साहब, यहां पर आज के बाद गलती मत कर देना। अभी जाकर इनका कनेक्शन जोड़कर आइए। माफी मांगिए, पहले सही से हाथ जोड़कर। आज के बाद किसी से बदतमीजी से बात ना करना। आपने अभी बदतमीजी की। मैं अभी बोल रहा हूं, नौकरी करना है तो जनपद पर। नहीं करना है, तो चले जाइए उसी विधायक की विधानसभा। वहीं अपनी नौकरी लगवा लो। यह मेरी विधानसभा, मेरा जिला है। यहां पर गुंडागर्दी नहीं चलेगी, जाइए।
किसान राजेश राजपूत ने बताया, उसका एक किलोवाट का घरेलू कनेक्शन है। उसका 31 हजार रुपए बिजली का बिल बकाया है। वह अपने बेटे के बीमार होने पर मध्यप्रदेश में इलाज कराने गया था। घर पर किसी के नहीं होने पर जबरन बिजली कर्मी कनेक्शन काटने लगे। राजेश राजपूत ने ने 3 दिन का समय मांगकर बकाया बिल भरने की बात कही। लेकिन बिजली कर्मी फोन पर बार-बार अनावश्यक दबाव बनाकर धमकाने लगे। कनेक्शन न काटने के एवज में सुविधा शुल्क की मांग की गई। वह अपना बिजली बिल जमा करना चाहता था, लेकिन उसके घर का कनेक्शन काट दिया गया। घर में बीमार बेटे के इलाज के दौरान बिजली कनेक्शन कट जाने से सभी लोग परेशान हो गए।