बुलंदशहर : कबाड़ के गोदाम पर काम-करने के बहाने महिला से दुष्कर्म
बुलंदशहर के सिकंदराबाद विधानसभा गुलावठी में कबाड़ के गोदाम पर काम करने के बहाने महिला को 17 दिनों तक बंधक बनाकर हरियाणा के पलवल में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को पीड़िता ने बताया कि उनके पति हरियाणा के पलवल जिले के गांव जैंदापुर में एक कबाड़ी के गोदाम पर काम करते थे। वह भी अपने पति व बच्चों के साथ गोदाम के पीछे एक झोपड़ी बनाकर रहती थी। काम ना चलने के कारण तीन माह पहले वह पति वह बच्चों के साथ गुलावठी आ गई थी।
आरोप है कि 23 जुलाई को गोदाम मालिक का फोन आया और फिर से काम पर ले जाने की बात कही। आरोप है कि पहले से अधिक वेतन भी देगा। इसके बाद आरोपी गुलावठी पहुंचा और उसे तथा बच्चों को अपनी कार में बैठा लिया।
17 दिनों तक बंधक बनाकर किया रेप
जबकि उसके पति को दूसरी कार में आने के लिए कहा। आरोपी उसे पलवल स्थित एक कमरे में ले गया और तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता और बच्चों को बंधक बना लिया और लगातार 17 दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा।
विरोध करने पर आरोपी ने परिवार समेत जान से मारने की धमकी थी। वही सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।