Dailynews

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राजकीय सम्मान के साथ विदा, राहुल ने दिया कंधा

Share News
10 / 100

Manmohan Singh Funeral Live Streaming: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को निगम बोध घाट पुहुंच चुका है. इहलोक से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हो गई है. निगमबोध घाट पर पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह पहुंच चुके हैं. राजकीय सम्मान के साथ मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है. नम आंखों से राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी ने विदाई दी.

मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आने वाले वीवीआईपी गेस्ट को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. ट्रैफिक पुलिस ने आम पब्लिक को प्रतिबंधित मार्गों पर न जाने की सलाह दी. रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग), निषाद राज मार्ग, बुलेवार्ड रोड, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड और नेताजी सुभाष मार्ग पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक गाड़ियों के आने-जाने पर प्रतिबंध और डायवर्जन हो सकता है.

उन्होंने दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 92 वर्ष थी. देर रात उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर केंद्र सरकार ने देश पूरे देश में और अलग-अलग कई राज्यों ने 7 दिन का राजकीय शोक मनाने का फैसला किया है. डॉ सिंह की आज शनिवार को नई दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर निगमबोध घाट पूरे राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा.

वहीं, रक्षा मंत्रालय डॉ सिंह के अंतिम संस्कार के लिए पूरे सैन्य सम्मान प्रबंध करने का फैसला लिया है. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित देश विदेश के कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी. गृह मंत्रालय ने शुक्रवार देर शाम अंतिम संस्कार के पूरे कार्यक्रम और देश विदेश से आने मेहमानों की लिस्ट जारी किया है.

मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार लाइव: तिरंगे में लिपटा मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कांग्रेस कार्यालय में रखा रखा गया है. सबसे पहले सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने सबसे पहले श्रंद्धांजलि दी. साथ ही चरखे वाला कांग्रेस का झंडा भी तिरंगे झंडे के बगल में रखा गया. सोनिया और खरगे के बाद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अजय माकन, कर्नाटक के सीएम डीके शिवा कुमार ने उनको श्रंद्धांजलि दी.

मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार लाइव: कांग्रेस के कई नेता पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अंतिम दर्शन देने के लिए AICC मुख्यालय पहुंचे हैं. इनमें कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, सांसद केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू शामिल थे. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के साथ-साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने भी अंतिम दर्शन कर नमन किया.

मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार लाइव: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को निगम बोध घाट ले जाया जा रहा है, जहां उनकी अंतिम यात्रा शुरू हो गई है. उनकी गाड़ी के पीछे लाखों लोगों का जनसैलाब उमड़ चुका है. बड़ी संख्या में लोग पार्थिव शरीर ले जा रही गाड़ियों के पीछे चल रहे हैं. आज 11 बजकर 45 मिनट पर निगम घाट पर होने वाला है.

Manmohan Singh Funeral Live: मनमोहन सिंह की अंतिम संस्कार में भाग लेने पहुचेंगे पीएम मोदी. पीएम मोदी आज 11 बजकर 30 मिनट पर निगमबोध घाट पर पहुंचेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश विदेश के गणमान्य मनमोहन सिंह की अंतिम संस्कार में भाग लेने निगमबोध घाट पर पहुंचना शुरू कर दिए हैं.

Manmohan Singh Funeral Live: मनमोहन सिंह अंतिम आज दिल्ली के निगमबोध घाट पर होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह के साथ सभी सेना के चीफ स्टाफ भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. इनके साथ ही विदेशी मेहमान जैसे कि भूटान नरेश और मॉरिशस के विदेश मंत्री भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होंगे.

Manmohan Singh Funeral Live:  मनमोहन सिंह की निधन के बाद पूरे देश में शोक का लहर है. नम आंखों से मनमोहन सिंह की विदाई की जा रही हैं. कई लोग उनको भारत के आर्थिक उदारीकरण के जनक माना जाता है. इस मौके पर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने उन्हें आधुनिक भारत 2.0 का निर्माता कहा. टैगोर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन आधुनिक भारत के लिए वास्तविक क्षति है. उन्होंने कहा, “वे आधुनिक भारत 2.0 के निर्माता थे, जिसे जवाहरलाल नेहरू स्थापित करना चाहते थे. उन्होंने 21वीं सदी में उस काम को आगे बढ़ाया और भारत को उस मुकाम पर पहुंचाया, जहां हम आज हैं.’

Manmohan Singh Funeral Live:  अंत्येष्टि की तैयारी लगभग पुरी हो चुकी है. राहुल गांधी ने अर्थी को कंधा दिया. पीएम मनमोहन सिंह की चिता तैयार की जा रही है. वहां पर सभी पंजाबी धार्मिक गुरु अरदास पढ़ने की लिए तैयार हैं. घाट पर नम आंखों के साथ पीएम मोदी, राष्ट्रपति मूर्मु के साथ तमाम नेता बैठे हुए हैं. मुखाग्नि देने से पहले 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *