General

जलती चिता पर शख्स ने बनाया खाना, पहले चढ़ाया तवा, फिर सेंकने लगा रोटियां

Share News
4 / 100

अगर आप गौर करें तो पाएंगे कि पूरी दुनिया में लोग पेट के लिए जीते हैं. चाहे गर्मी हो या बरसात, इंसान के लिए काम करना जरुरी है. काम करने पर ही उसके पास पैसे आते हैं, जिससे वो दो वक्त का खाना जुगाड़ कर पाता है. इंसान सारी मेहनत अपने पेट को भरने के लिए ही करता है. अगर पेट का सवाल ना हो तो इंसान को काम करने की जरुरत ही ना पड़े.

पेट भरने के लिए इंसान पैसे कमाता है और इनसे ही खरीदे अनाज से खाना बनाकर अपना पेट भरता है. जिसके पास गैस चूल्हा है, वो उसी पर खाना बनाता है. जिसके पास मिट्टी का चूल्हा है, वो उसपर खाना बना लेता है. लेकिन क्या आपने कभी किसी को जलती चिता पर खाना बनाते देखा है? अगर नहीं, तो आज हम आपको ऐसा ही नजारा दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो को देखकर शायद आपकी रूह कांप जाएगी.

चिता पर बनाता है खाना
सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के कालपी का बताया जा रहा है. यहां एक शख्स श्मशान घाट पर ही टेंट बनाकर रहता नजर आया. ये रात में इसी श्मशान में रहता है और दिन में बाहर काम करने जाता है. इतना ही नहीं, खाना बनाने के लिए वो किसी चूल्हे का इस्तेमाल नहीं करता. बल्कि इसी श्मशान में जलती चिताओं पर बर्तन रखकर अपने लिए खाना पकाता है.

वीडियो में आप शख्स को श्मशान घाट में जलती चिता पर रोटियां सेंकते देख सकते हैं. शख्स ने पहले चिता के ऊपर तवा रखा. उसके बाद पहले तवे पर रोटी पकाई. इसके बाद कहीं रोटी कच्ची ना रह जाए, इसके लिए उन्हें सीधे चिता पर डालकर पकाया. वीडियो देखने के बाद लोगों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा. ना सिर्फ शख्स चिता पर खाना पकाता है, बल्कि इसे खाता भी है. अभी तक इस खौफनाक वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *