Crime News

शादीशुदा महिला ने प्रेमी को बुलाया, पति की करवाई हत्या

Share News

शामली. शामली पुलिस ने एक दिन पहले हुई युवक इफ्तखार निवासी जामिन अली कस्बा जलालाबाद की हत्या के संबंध में सनसनीखेज खुलासा किया है. यह हत्या किसी और नहीं बल्कि युवक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी से करवाई थी. पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और उसके आशिक सहित 6 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

शामली पुलिस को एक दिन पहले उमरपुर गांव के राजवाहे में एक युवक का शव मिला था. शव की शिनाख्त भवन थाना क्षेत्र के कस्बा जलालबाद का रहने वाले इफ्तखार के रूप में हुई थी. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक इफ्तखार की पत्नी और उसके प्रेमी के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चला आ रहा है, जिसको लेकर दोनों में आए दिन विवाद होता रहता था. मृतक कि पत्नी ने अपने ही पति की हत्या के लिए अपने आशिक अबरार को उकसाया और मौत के घाट उतरवा दिया. अबरार ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर पति इफ्तखार को रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी और शव की पहचान मिटाने के लिए राजवाहे में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए थे…

मुख्य आरोपी अबरार शेखजादगान कस्बा नानौता जनपद सहारनपुर का रहने वाला है. उसकी बहन की शादी मौहल्ला सराय कस्बा थाना थानाभवन में हुई थी. बहन की ससुराल मौहल्ला सराय में होने के चलते आरोपी का वहां आना-जान लगा रहता था. आरोपी ने बताया, ‘मैं जब अपनी बहन रेशमा से मिलने जाता था तो मेरी मुलाकात करीब ढाई वर्ष पूर्व जकिया से हुई. जकिया मौहल्ला की ही रहने वाली थी. दोनों के बीच बातचीत हुई. हमने एकदूसरे को अपने मोबाइल नंबर दिए और आपस में बात होती रही. हम अपनी बातें एक मोबाइल एप के जरिये करते थे, ताकि हमारे नंबर कही पर शो न हो सकें. धीरे धीरे हमारे बीच संबंध स्थापित हो गए. कुछ समय बाद जकिया के पति इफ्तखार को हमारे संबंधों के बारे में पता चल गया. इफ्तखार अपनी पत्नी से संबंध तोड़ लेने को कहता था और जकिया से मारपीट करता था.’

जकिया ने अबरार से कई बार इफ्तखार से छुटकारा दिलाने को कहा था. आरोपी ने पुलिस को बताया, ‘इसी महीने दिसम्बर की शुरुआत में जकिया के कहने पर मैंने और मेरे भाई शोएब व साथी भूरा उर्फ अक्षय ने मिलकर इफ्तखार को उसके खेत में मारपीट कर अधमरा भी कर दिया था लेकिन वह बच गया.’

आरोपी ने अपने बयान में कहा, ‘तब मैंने और जकिया ने मिलकर एक प्लान बनाया. प्लान में अपने दोनो भाइयों शुएब और औवेश को भी शामिल कर लिया. प्लान के मुताबिक जकिया ने 29 दिसंबर को इफ्तखार को यह कहकर नानौता जाने के लिये तैयार कर लिया कि वहां पर पीटने वालों के बारे में एक व्यक्ति जानकारी दे सकता है. जकिया ने पहले ही साफ कर दिया था कि हत्या के बाद जो भी इफ्तखार की लाश ठिकाने लगाएगा, उसे एक लाख रुपये दूंगी.’

फिर जकिया इफ्तखार की मोटर साइकिल पर बैठकर प्लान के मुताबिक मेरे भाई जुनैद के घर पर आ गई..उनके आने से पहले मैं और जुनैद घर के ऊपरी कमरे में थे. मेरे दोनो भाई शुएब और औवेश घर के अंदर के कमरे में छिप गए. जकिया ने वहीं पर चाय बनाई और चाय में नींद की गोलियां मिला दीं. चाय पीकर इफ्तखार बेहोश हो गया. मौका पाकर हम सबने रस्सी के टुकड़े से उसका गला घोंटकर मार दिया. जकिया वहीं खड़ी सब देखती रही. फिर मैने अपने दोस्त भूरा उर्फ अक्षय निवासी नन्हेडा कला थाना बडगांव से गाड़ी मंगवाई. मृतक इफ्तखार के शव को डिग्गी में डाल लिया और उमरपुर के रजवाहे में शव फेंक दिया.’

एसपी शामली अभिषेक झा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की वैधानिक कारवाही शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *