General

सुहागिन महिलाएं सावधान! आपके सिंदूर में भी छिपा है जहर?

Share News
4 / 100

बाजार में मिलने वाले सस्ते सिंदूर में ‘मरक्यूरिक सल्फाइड’ जैसे हानिकारक केमिकल होते हैं, जो बाल झड़ने, स्किन एलर्जी और गंजेपन की वजह बन सकते हैं. लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करने से त्वचा को स्थायी नुकसान हो सकता है.
अगर सिंदूर लगाने के बाद त्वचा पर जलन, खुजली, लाल धब्बे, बालों का झड़ना या स्कैल्प इंफेक्शन जैसी दिक्कतें होने लगें, तो ये संकेत है कि सिंदूर में मौजूद केमिकल आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसे में समय रहते सतर्क होना बेहद जरूरी है.

नियमित रूप से केमिकल युक्त सिंदूर लगाने से धीरे-धीरे बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं. स्कैल्प पर असर पड़ने से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और समय के साथ गंजेपन की समस्या शुरू हो सकती है.
केमिकल वाले सिंदूर की बजाय हर्बल सिंदूर, रेड लिप लाइनर या अच्छी क्वालिटी की लिपस्टिक का इस्तेमाल करना सुरक्षित विकल्प हो सकता है. हर्बल सिंदूर में किसी भी तरह के हानिकारक केमिकल नहीं होते, जिससे त्वचा और बाल सुरक्षित रहते हैं.
दिनभर चेहरे और बालों पर लगे सिंदूर और अन्य मेकअप को रात में साफ करके सोना बेहद जरूरी है. अगर इसे साफ किए बिना सोया जाए, तो स्किन एलर्जी और बालों के झड़ने की समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है.

बाजार में मिलने वाले सस्ते सिंदूर नकली या केमिकल से भरे हो सकते हैं. ये सस्ते सिंदूर न सिर्फ त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि गंभीर एलर्जी और अन्य त्वचा रोगों का कारण भी बन सकते हैं.
सिंदूर खरीदते समय हमेशा किसी भरोसेमंद ब्रांड का चुनाव करें. अच्छे और केमिकल-फ्री सिंदूर से न सिर्फ त्वचा सुरक्षित रहेगी, बल्कि बाल भी झड़ने से बचेंगे. नकली और घटिया क्वालिटी का सिंदूर लगाने से बचें.
अगर सिंदूर लगाने के बाद त्वचा पर जलन, खुजली या बाल झड़ने की समस्या लगातार बनी रहे, तो बिना देर किए स्किन एक्सपर्ट या डॉक्टर से सलाह लें. सही समय पर इलाज कराने से गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है.

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *