Religion

शुरू हो रहा होलाष्टक, ये 5 राशिवाले रहें सावधान! 

Share News
7 / 100

होलाष्टक का प्रारंभ 7 मार्च से हो रहा है, जो 13 मार्च को हालिका दहन तक रहेगा. होलिका दहन के साथ होलाष्टक का समापन हो जाएगा. फाल्गुन शुक्ल अष्टमी से पूर्णिमा तक की 8 तिथियों को होलाष्टक के नाम से जानते हैं. इस समय में कोई भी शुभ कार्य नहीं करते हैं क्योंकि भक्त प्रह्लाद को कई प्रकार की यातनाएं दी गई थीं. इस कारण से इसे अशुभ समय माना जाता है. इस साल के होलाष्टक में 5 राशि के जातकोंं को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि उनके लिए यह समय अशुभ साबित हो सकता है. उनके सामने कई प्रकार की चुनौतियां आ सकती हैं.

 होलाष्टक में किन 5 राशि के लोगों को सावधान रहना है? उन पर क्या प्रभाव हो सकते हैं?

होलाष्टक 2025 का राशियों पर अशुभ प्रभाव

मेष: होलाष्टक का समय मेष राशि के लोगों के लिए करियर में कठिनाई पैदा कर सकता है. काम को पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी. फिर भी मन मुताबिक सफलता नहीं मिलने से मन खिन्न होगा. बिजनेस और नौकरीपेशा लोगों को कई प्रकार की समस्याएं आ सकती हैं. लोगों से भी कोई खास सहयोग नहीं मिलेगा.

वृषभ: होलाष्टक के 7 दिन वृषभ राशिवालों के लिए धन खर्च वाले हो सकते हैं. अचानक से बड़े खर्चे सामने आ सकते हैं, इस वजह से आपकी वित्तीय स्थिति खराब हो सकती है. धन की कमी के कारण मानसिक तनाव हो सकता है. इस दौरान आपको फिजूलखर्च पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है. नौकरीपेशा महिलाएं घर और काम में संतुलन न बन पाने के कारण परेशान होंगी.

किसी वाद विवाद में न पड़ें. कोई पुराना मामला है तो उसमें समझौता करना ठीक हो सकता है. इस बीच आप सड़क हादसे का शिकार हो सकते हैं, इसलिए सावधानी से वाहन चलाएं. सेहत और अपनी कीमती वस्तुओं की सुरक्षा करें. लव लाइफ में मनमुटाव या दुराव की स्थिति बन सकती है.

इन दिनों में रुपए उधार न दें, वरना आपका पैसा फंस सकता है. किसी पर विश्वास न करें. किसी भी कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले उसे ठीक से पढ़ लें, नहीं तो आपके लिए बाद में परेशानी खड़ी हो सकती है. अपनी सेहत का ध्यान रखें.

कन्या: होलाष्टक का समय कन्या राशि के लोगों के लिए खट्टे-मीठे अनुभवों वाला हो सकता है. परिवार में वाद विवाद या झगड़े की स्थिति बन सकती है, जिसके कारण परेशान होंगे. बातों को तिल का ताड़ बनाने से बचें. इस बीच बदलते मौसम के कारण आप बीमार हो सकते हैं. अपने खान पान पर ध्यान दें और सेहत को ठीक रखें. नहीं तो खराब स्वास्थ्य के कारण आपका काम भी खराब हो सकता है.

नौकरीपेशा लोगों को काम में लापरवाही भारी पड़ सकती है. इस वजह से बॉस का गुस्सा आप पर फूट सकता है. इस ​बीच आपके विरोधी भी सक्रिय रहेंगे और आपको हानि पहुंचा सकते हैं. लव पार्टनर के साथ संयम से बात करें और समय दें. किसी भी बात की जल्दीबाजी से रिश्ते खराब हो सकते हैं.

मकर: होलाष्टक में मकर राशि वालों को लापरवाही से बचना है, खासकर बिजनेस करने वाले लोगों को. लापरवाही के कारण बिजेनस में घाटा हो सकता है, कोई बड़ी डील हाथ से निकल सकती है. दूसरों पर अंधा भरोसा करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है. आपको अपने पेपर वर्क को पूरा करके रखना चाहिए. बाजार में बने रहने के लिए कड़ी चु​नौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

उधार देने से धन हानि होने की आशंका है. कामकाजी लोगों पर काम का बोझ बढ़ने वाला है. वैसे भी कार्यस्थल पर लोग आपके काम में अपनी टांग अड़ाएंगे, जिससे आपको नुकसान हो सकता है. इससे निपटने की रणनीति बनानी होगी, ताकि काम खराब न हो. किसी को बुरा न कहें और न ही गलत व्यवहार करें. लव लाइफ के लिए समय कठिन होगा.

कुंभ: होलाष्टक का समय कुंभ राशिवालों को पारिवारिक मोर्चे पर परेशानी देने वाला है. परिवार में सदस्यों के साथ बहस हो सकती है, इससे घर का माहौल खराब हो सकता है. इस बीच व्यापारी वर्ग के लोगों को लंबी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, जिससे थकान होगी. सेहत खराब हो सकती है. इस वज​ह से खानपान के साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा.

स्वयं वाहन चलाते हैं तो सावधानी बरतें, नहीं तो हादसे की आशंका है. चोट लग सकती है. विदेश से जुड़े कामकाज में देरी होगी, जिससे धैर्य जवाब दे सकता है. अपने लाइफ पार्टनर या लव पार्टनर के साथ सही से पेश आएं.

7 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *