गंगा जमुनी तहजीब का संगम बना मौलाना कबीरूद्दीन शाह का सालाना उर्स, सभी धर्मों के लोग हुए शरीक
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। कस्बा के दिल्ली जयपुर राजमार्ग स्थित इंडोर स्टेडियम के सामने क्रबिस्तानों में बनी गौस्या मस्जिद में वफ्फ बोर्ड कमेटी द्वारा शुक्रवार को दो दिवसीय हजरत मौलाना कबीरूद्दीन शाह का 68 वां सालाना उर्स धूमधाम व हर्षौउल्लास से सम्पन्न हुआ। प्रागपुरा वक्फ बोर्ड कमेटी सदर आमिन मंसूरी व नायब सदर अयूब लुहार ने बताया उर्स में गंगा जमुनी तहजीब का संगम दिखाई दिया। जहां सभी धर्म के लोगों ने शरीक होकर मेले में पंगत प्रसादी का लुप्त उठाया।
वहीं देश के नामी गिरामी उलेमाओं की तकरीर व जायरीनों ने कुल शरीफ की रस्म अदा की। कस्बा के मुख्य बाजार शाही जामा मस्जिद से चादर व गुलपोशी लेकर कव्वालियों के साथ शाम को चादर की रस्म अदा की गई, जिसमें जयपुर व नरहड़ शरीफ की मशहूर कव्वाल पार्टियां ने नमाजे इंशा कव्वाली प्रौग्राम किया। कार्यक्रम में हिंदू – मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और देश में शांति, भाईचारा, विकास के लिए दुआ की।
इस दौरान वफ्फ बोर्ड कमेटी सचिव समीर मोहम्मद, विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, रामसिंह यादव, राजेन्द्र स्वामी, बाबूलाल सैनी, अजय सैनी, जितेन्द्र यादव, लोकेश यादव, राजेश हाडिया, पप्पू लुहार, इरफान कुरेशी, हाजी क्यूम कुरेशी, गणेश सैनी, सीताराम सिंघल, रिजवान कुरेशी, इकबाल फकीर, विक्रम यादव, अलार खां, अयूब लुहार, बाबू खोखर, क्यूम लुहार, सद्दाम हुसैन, मुस्तफा लुहार, मुमताज भाया, रहिस लुहार, लल्लू बिस्ती, अफसर लुहार, मल्लू तेली, ताराचंद स्वामी, तसक मीणा, समीर मौहम्मद सचिव, इमरान लुहार, असलम लुहार, मुन्ना लुहार, नौसाद लुहार, खराती बिस्ती, फिरोज लुहार, नईम कुरेशी, रमजान जिंदरान, अयूब लुहार, रियाज खान, इमरान लुहार, इकबाल शाह, फरीद लुहार आदी उपस्थित रहे।