google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

मेरठ : किठौर में सरेआम फायरिंग, 10 साल का बच्चा घायल

मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के ललियाना में दो पक्षों में रंजिशन मारपीट और फायरिंग हो गई। फायरिंग का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग हो रही है। वहीं फायरिंग के दौरान 10 साल का बच्चा घायल हो गया है।

सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया है। गांव में फोर्स तैनात की गई है। घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। किठौर थानाक्षेत्र के ललियाना में दो पक्षों में गुरुवार को रंजिशन मारपीट, फायरिंग हो गई। बताया गया कि मारपीट में एक व्यक्ति घायल हुआ है। घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें दोनों पक्ष फायरिंग करते दिख रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच लगभग सौ राउंड फायरिंग हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की।

किठौर के ललियाना में दाऊद पुत्र महबूब और नासिर उर्फ दुल्ला पुत्र उस्मान में रंजिश चल रही है। बुधवार को नासिर किसी काम से बाइक द्वारा जा रहा था। रास्ते में दाऊद ने उसे रोककर घर में बंद कर लिया और बुरी तरह मारपीट की, जिसमें नासिर घायल हो गया। नासिर तमंचा लिए झगड़े की फिराक में टहल रहा था। दाऊद को इसकी भनक लग गई और दाऊद ने दोस्तों के मिलकर उसकी पिटाई कर दी। नासिर के साथ मारपीट की खबर परिजनों को मिली तो फायरिंग शुरू हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल नासिर को थाना ले गई जहां से उसे उपचार के लिए भेज दिया गया। गुरुवार को सुबह होते ही दोनों पक्षों में फिर से कहासुनी हुई और फायरिंग हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से सौ राउंड फायरिंग हुई।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। ग्रामीणों के अनुसार फायरिंग के दौरान गांव में दहशत फैली रही। ग्रामीण घरों में कैद हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को खोखे चुनते हुए पसीने छूट गए। गांव में एहतियातन पुलिस तैनात की गई है।

पूरे मामले में एसपी देहात ने बताया कि ललियाना में दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसमें मारपीट, फायरिंग हुई थी। इस मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से थाने पर मुकदमा कराया गया है। विवाद करने वाले दोनों पक्षों के 8 लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से 7 सीएलए और बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दायर किया है। पुलिस ने राशिद नामक युवक को अरेस्ट किया है। सीओ किठौर के नेतृत्व में पुलिस की 4 टीमें अरेस्टिंग के लिए लगाई गई हैं।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *