मेरठ : नाक रगड़वाने का आरोपी विकुल चपराणा दोबारा अरेस्ट
मेरठ में राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर व्यापारी से सरेआम नाक रगड़वाने और हाथ जोड़कर माफी मंगवाने का मुख्य आरोपी पूर्व भाजपा नेता विकुल चपराणा अरेस्ट हो गया है। शुक्रवार रात पुलिस ने उसको अरेस्ट किया है। शुक्रवार दोपहर से विकुल चपराणा के सरेंडर की चर्चा चलती रही। उसने कोर्ट में अपने वकील के जरिए सरेंडर की अर्जी डलवाई थी। तभी से पुलिस सक्रिय हुई। देर रात मेडिकल थाना पुलिस विकुल को गुरुग्राम से अरेस्ट कर लाई है।

