शराबबंदी को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
ऊंचेहरा। ग्राम पंचायत कोरवारा की महिलाओं और ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री के विरोध में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेत्री डॉ. रश्मि सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने एसडीएम और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गांव को शराबमुक्त करने की मांग की गई।
डॉ. रश्मि सिंह ने कहा कि गांव में कई स्थानों पर खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है, जिससे बच्चे और युवा इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। महिलाओं ने बताया कि घर के पुरुष राशन लेने के बहाने शराब पी जाते हैं और राशन बेचकर शराब खरीद लेते हैं, जिससे पूरे महीने परिवार चलाना मुश्किल हो गया है।
उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह में अवैध शराब के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस पार्टी थाना घेराव करेगी।
प्रदर्शन के दौरान प्रशासन ने आश्वासन दिया कि यदि किसी घर में शराब मिलती है, तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और गांव को शराब मुक्त किया जाएगा।
इस दौरान प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड. लालबहादुर सिंह, उमेश गौतम, सरपंच राजू, सुमित सिंह परिहार, पुष्पेंद्र ताम्रकार, जितेंद्र कुशवाहा, राजेश यादव, शकुंतला सेन, मुन्नी बाई, कंछेदीलाल पटेल, अमित सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।