सोनभद्र के बाद मिर्जापुर में खदान हादसा
मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सोनभद्र के बाद मिर्जापुर में खदान हादसा हुआ है. खदान के मुंशी की खदान पोकलैंड मशीन से दबकर मौत हो गई. आरोप है कि खदान मालिक के इशारे पर उनके लोग शव लेकर भागने की फिराक में थे. तभी ग्रामीणों की नजर पड़ गई. उन्होंने शव को लेकर भागते हुए लोगों को पकड़ लिया. इसके बाद खदान मैनेजर को बंधक बना लिया.
मामला अहरौरा क्षेत्र कंचनपुर खनन क्षेत्र का है. यहां मगन दीवाना पहाड़ा के धुरिया गांव स्थित खदान में गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में मुबारकपुर गांव निवासी 40 वर्षीय जयहिंद यादव मुंशी की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जब पुलिस को इस बारे में जानकारी हुई तो ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े 7 बजे पोकलेन में मशीन लगी थी. पास में ही मुंशी खड़े हुए थे. चालक ने पोकलेन को जैसे ही घुमाया, तभी पास खड़े जय हिंद चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. मैनेजर ने अपने लोगों को शव को चुपचाप से ले जाने का इशारा दिया. शव को ले जाते हुए ग्रामीणों ने देख लिया और हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही मैनेजर को बंधक बना लिया. इस बारे में जैसे ही पुलिस को पता चला तो चुनार एसडीएम राजेश वर्मा, सीओ चुनार मंजरी राव और अहरौरा, अदलहाट थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गई. उन्होंने गांववालों से कहा कि वो कार्रवाई करेंगे. तब जाकर वह माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

