google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

कर्पूरी ठाकुर की 100वीं-जयंती पर विधायक अमित कुमार यादव ने दी श्रद्धांजलि

हजारीबाग (दीपक कुमार) चलकुसा प्रखंड मुख्यालय परिसर में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वें जयंती बुधवार को मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर समाज के प्रखंड अध्यक्ष शंकर ठाकुर ने की एवं संचालन श्रीकांत ठाकुर ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी शामिल हुए और उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए। इस दौरान विधायक ने कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्ग के लोगों के लिए असली ठाकुर थे। उनका संपूर्ण जीवन समाज के लिए समर्पित रहा। ऐसे महान विभूति को किसी जाति धर्म के बंधेज में बांधना कतई उचित नहीं है, ऐसे महापुरुषों जाति-धर्म से उपर पूरे राष्ट्र के लिए आदर्श हैं और इन्हें उसी भाव से हम सभी को सम्मान देने की जरूरत है। केंद्र सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का जो निर्णय लिया है वह स्वागत योग्य पहल है।

इस मौके पर प्रमुख नीतू देवी जी, जिप सदस्य सबिता सिंह जी, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह जी, पूर्व मुखिया लखन साव जी, गौरीशंकर ठाकुर जी, मोइशिन अंसारी जी, बीरेंद्र यादव जी, सीताराम ठाकुर जी समेत स्थानीय सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थ

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *