बेडोकला में विधायक ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन
बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के बेडोकला में यादव स्पोर्टिंन क्लब लोकिया द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन किया गया। इसका बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी ने टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी। मौके पर विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस इसे निखारने की जरूरत है।
इस मौके पर सम्मानित जनप्रतिनिधि, अन्य गणमान्य सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।