बिजली समस्या के समाधान को लेकर एसी से मिले विधायक
हजारीबाग (दीपक कुमार), विद्युत कार्यालय हजारीबाग में माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी ने बरकट्ठा विधानसभा अंतर्गत बरकट्ठा, इचाक, दारू, टाटीझरिया प्रखंड के जनता की बिजली आपूर्ति की समस्या समाधान को लेकर बैठक की। बैठक में क्षेत्र में हो रहे बिजली के समास्याओं के जल्द से जल्द समाधान के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि क्षेत्र का कोई भी हमारा गांव मोहल्ला अंधकार में नहीं रहना चाहिए सभी जगह बिजली की पूर्ति पूर्ण रूप से होनी चाहिए। जहां ट्रांसफार्मर और नए पोल, तार लगवाने को जरूरत हो वहां पर लगवाने का कार्य करें ताकि किसी भी जनता को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इसके साथ ही बरकनगांगो, गैड़ा, चुगलामों पंचायत को नए सबस्टेशन धुर्ली बिजैया से जोड़ने का निर्देश दिए। साथ ही बरकट्ठा से चलकुशा में 33हजार का बिजली सप्लाई हो उसपर पुनः फॉरेस्ट विभाग से एनओसी लेकर के उनके कार्य चालू करने का निर्देश दिया गया और जल्द झरपो सबस्टेशन को भी चालू करने का निर्देशित किए।
विधायक ने कहा थोड़े से हवा-आंधी बारिश वर्जपात आने पर बिजली गुल हो जाती है और तार टूटकर गिर जाते है। जिसके बाद बहुत घंटो समय तक दिनभर बिजली गुल हो जाती है, कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। मौके पर कार्यपालक अभियंता ने भी अश्वस्त किया की बरकट्ठा विधानसभा में बिजली की समस्या नहीं होने दी जाएगी और पूरी टीम युद्ध स्तर पर लगी हुई है।