लखनऊ : इंस्पेक्टर की बेटी का पर्स लूटने का CCTV, 30 मीटर तक घसीटती रही बेटी
लखनऊ में बलरामपुर इंस्पेक्टर की बेटी का पर्स लूटने का CCTV दो दिन बाद सामने आया है। पर्स छीन कर भग रहे लुटेरों की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी। पर्स छीनते समय गाड़ी की रफ्तार तेज थी। इस वजह से महिला लगभग 30 मीटर तक घसीटती चली जाती है। लुटेरे फिर भी स्पीड धीमी नहीं करते और पर्स छीन कर भाग जाते हैं।
घसीटने के कारण महिला के हाथ पैर में चोट आई है। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। रीना चौहान जानकीपुरम गार्डन रस्तोगी एकेडमी के पास रहती हैं। वह शुक्रवार सुबह 11 बजे बच्चे को बुलाने पैदल सीएमएस स्कूल जा रही थीं। सेक्टर-सी विकास नगर के पास पहुंची, तभी पीछे बाइक सवार आए और पर्स छीन लिया। पर्स में एक जोड़ी पायल, एक मंगलसूत्र, 500 नकदी, एटीएम कार्ड और पेन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज थे।