मॉडर्न मल्लावां पब्लिक स्कूल ने जीती स्वर्गीय आलोक सिंह मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी
मल्लावा,हरदोई | जूनियर हाई स्कूल मैदान पर कैप्टन विक्रम बत्रा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वाधान मे अयोजित स्वर्गीय आलोक सिंह मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री आशीष सिंह आशु जी की माँ विमला देवी जी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रतिभा जी ने ट्रॉफी का शुभारम्भ किया | आयोजक समिति के श्री अमी कबीर व पूरी टीम को बधाई दी कि उन्होंने मल्लावाँ नगर में महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश करते हुए पहली बार महिला क्रिकेट का सफल आयोजन किया। स्व आलोक सिंह मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी के समापन पर पूज्यनीया माता श्रीमती विमला देवी जी ने विजेता और उपविजेता टीम की खिलाड़ियों को सम्मानित किया। खेल में जीत हार तो लगी रहती हैं, ज़रूरी हैं खेल में लड़ते रहना और खेल भावना का अनुपालन करना। जिस तरह दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेल के मैदान में अपनी छाप छोड़ी है वो उनके लिए सबसे बड़ी जीत है और ये हम सब मल्लावाँ वासियों के लिए फ़ख़्र की बात है। महिलाओं को शशक्त बनाने हेतु कदम उठाया है उसको पूरा करने में निश्चित ही हमारी बिलग्राम-मल्लावाँ विधानसभा क्षेत्र अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेगा।
विशिष्ट अतिथि मे अभय सिंह ऋषि ,हिमांशु सिंह, रानू सिंह, अनुराग पटेल, हसीब, ब्रजेंद्र सिंह, अचिन पटेल,बिलाल, अविरल पटेल, मनीष राजू ,विश्वजीत , सुयश आदि लोग मौजुद रहे .