मोदी ने कीव में लगाया जेलेंस्की को गले, वहां शी जिनपिन ने मिलाया UK के PM को फोन
दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्त युद्धग्रस्त यूक्रेन की राजधानी कीव में हैं. शुक्रवार दोपहर पीएम की यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदीमीर जेलेंस्की के साथ तस्वीरें सामने आई. इसी बीच अब यह खबर भी सामने आ रही है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिटेन के नए पीएम कीर स्टार्मर को फोन घुमा दिया है. चीन के सरकारी मीडिया हाउस सिन्हुआ ने सूत्रों के हवाले से दोनों नेताओं के बीच बातचीत की जानकारी दी.
रिपोर्ट में बताया गया कि स्टारमर के साथ फोन पर बातचीत में फाइनेंस, ग्रीन इकोनॉमी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में ब्रिटेन के साथ सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई. चीनी नेता ने जुलाई में हुए चुनावों में स्टारमर की लेबर पार्टी की जीत पर भी उन्हें बधाई दी. ब्रिटेन की तरफ से इसपर फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है.
भारत एक तरफ रूस और यूक्रेन दोनों को साधते हुए दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है. वहीं, चीन भी ग्लोबलाइजेशन के दौर में एक तरफ रूस से नजदीकी बढ़ा रहा है. वहीं, वो यूरोपीय देशों को भी साधने में जुटा है. कुछ दिनों पहले ही यह खबर आई थी कि यूरोपीय यूनियन चीन में बने ऑटोमोबाइल व्हीकल पर 35 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी लगाने पर विचार कर रहा है. चीन की तरफ से भी यूरोप से आने वाले दूध, दही, पनीर जैसे प्रोडक्ट पर जांच बैठा दी थी. स्टार्मर सरकार ने जून में कहा था कि वह चीन के साथ ब्रिटेन के संबंधों का ऑडिट करेगी ताकि बीजिंग द्वारा उत्पन्न चुनौतियों और अवसरों को समझा जा सके और उनका जवाब दिया जा सके. ब्रिटेन की पिछली कंजर्वेटिव सरकार के दौर में हांगकांग में मानवाधिकारों के हनन के आरोपों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा प्रदान करने में चीनी फर्मों की भागीदारी के बारे में चिंताओं के कारण दोनों देशों के संबंध काफी तनाव में आ गए थे.