मुरादाबाद : JE सहित 9 बिजली कर्मियों को पीटा
मुरादाबाद सोमवार को ग्रामीणों ने जेई समेत 9 बिजली कर्मियों को दौड़ाकर पीटा। हमलावर ने एक लाइनमैन के सिर पर गैस सिलेंडर दे मारा, जिससे वो लहूलुहान हो गया। घटना को लेकर जेई ने 2 महिलाओं समेत 3 लोगों को नामजद करते हुए 5 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। घटना भोजपुर की है।
पीपलसाना उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता ललित कुमार ने बताया कि दोपहर में वो अपनी टीम के साथ भोजपुर में राजस्व वसूली कर रहे थे। इस दाैरान टीम ने घास मंडी में अजय नाम के शख्स के घर चेकिंग की तो वहां बिजली चोरी पकड़ी गई।