झांसी मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी : शवों की आंख, पैर-हाथ कुतरकर खा रहे चूहे
झांसी, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में चूहे शवों को नोंचकर खा रहे हैं। कभी शव की आंख, कभी कान और हाथ-पैर को कुतर रहे हैं। 30 दिन में यहां ऐसे 3 मामले सामने आए हैं। ताजा मामला गुरुवार का है। जब एक व्यापारी संजय जैन के शव की दोनों आंखें चूहे खा गए। मौत से दुखी परिवार ने जब शव की बेकदरी देखी, तो वह टूट गए। खूब रोए, जमकर हंगामा किया।
बार-बार कर रहे थे कि बेटे के शव को भी नहीं बक्शा। परिवार का गुस्सा देखकर पोस्टमॉर्टम हाउस के कर्मचारी भाग खड़े हुए। सूचना पर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी पहुंच गए। घटना को संवेदनहीनता की पराकाष्ठा बताया। विवाद बढ़ा तो मेडिकल कॉलेज के CMS डॉ. सचिन माहौर भी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गए। व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया। फिर पोस्टमॉर्टम हुआ।
दैनिक भास्कर रिपोर्टर जब मेडिकल कॉलेज में पहुंचा, तो मोर्चरी के खंडहर जैसे हालात दिखे। आस-पास चारों ओर झाड़ियां उगी हैं। जिन लोहे के बॉक्स में डेडबॉडी रखी जाती है, वे भी जगह-जगह से टूटे पड़े थे। झाड़ियों में रहने वाले चूहे, नेवले और अन्य जानवर मोर्चरी में घुस रहे थे।