अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर सांसद ने किया कंबल वितरण
पावटा (राजेश कुमार हाजिया)। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय संगठन- यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के तत्वाधान में विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर शहर सांसद माननीय रामचरण बोहरा ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. तरूण बांकोलिया राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल ने की। अतिथि समाज सेवी अक्षय बोहरा, मदन मोहन मीना, रा.सलाहकार संदीप, प्रदेशाध्यक्ष इन्द्रराज मीणा, जिलाध्यक्ष मनोज दुब्बी रहे। यूएचआरसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. तरूण बांकोलिया ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार व संस्था के स्थापना दिवस पर पूरे देशभर में गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद महोदय के कर कमल द्वारा किया गया। देश के 16 राज्य में आज विभिन्न टीम द्वारा इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रियंका शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अवदेश कुमार, महासचिव देवनारायण खोलिया, संगठन मंत्री महेन्द्र कुमार वर्मा, बन्नी सिंह, प्रेम प्रकाश मीना, जिला उपाध्यक्ष सुनील खजोतिया, समाज सेवी ओमप्रकाश, सुरेन्द्र आदि मौजूद रहे।